scriptजुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं | Jujana Capitova became the first female President of Slovakia | Patrika News
यूरोप

जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

वकील के तौर पर जानी जाती हैं जुजाना शोहरत
वह उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं
उनके उदारवादी विचार एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बढ़ावा देंगे।

Mar 31, 2019 / 09:00 pm

Navyavesh Navrahi

president
भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलानेवाली उम्मीदवार जुजाना कैपुतोवा ने स्लोवाकिया में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह यहां की पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- कैपुतोवा ने हाई-प्रोफाइल राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोट की गिनती में हरा दिया।
अफगानिस्तान: तालिबानी हमले में उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद बाल-बाल बचे, चार सुरक्षागार्डों की मौत

कैपुतोवा को एक वकील के तौर पर शोहरत मिली, जब उन्होंने अवैध कचरा भराव क्षेत्र के खिलाफ एक मामले की अगुवाई की। यह केस 14 साल तक चला था।
कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफकोविट के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई।

कैपुतोवा (45) तलाकशुदा और दो बच्चों की मां हैं। वह उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं। इस पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं है।
ऐसे देश में, जहां समलैंगिक शादी और गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है, उनके उदारवादी विचार एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बढ़ावा देंगे। यह चुनाव खोजी पत्रकार जान कुसिएक की 2018 में हत्या के बाद हुआ है।

Home / world / Europe News / जुजाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो