इग्नू के वाइस चासंलर
प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि हम छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कृत संकल्प हैं और
नहीं चाहते कि उन्हें किसी कारण से पढ़ाई से दूर होना पड़े। वाइस चासंलर इग्नू के
रीजनल सेंटर के उदघाटन के मौके पर यह जानकारी दी। आगे बताते हुए प्रोफेसर राव ने
कहा कि जल्द ही कई स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम लॉच किए जाएंगे। इसके बाद इग्नू
डिग्री, डिप्लोमा और सर्टीफिकेट जैसे कोर्सेज का संचालन भी करेगी।