पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) - इस पेपर में मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट होगा। मैथ्स और एप्टीट्यूड टेस्ट में बहुविकल्पीय सवाल होंगे और ड्राइंग टेस्ट में ड्राइंग एप्टीट्यूड की परख होगी।
ऑनलाइन आवेदन
वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर आवेदन करें। जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए तस्वीर, साइन और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा। फॉर्म जमा कराने के बाद एक्नॉलेजमेंट स्लिप लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन डेबिट, क्रेडिट कार्ड से करें। एक पेपर का शुल्क जनरल,ओबीसी कैटेगरी के लड़कों व लड़कियों के लिए क्रमश: 2500 रुपए और 1250 रुपए है। एससी, एसटी, शावि लड़कों व लड़कियों के लिए 1250 रुपए है। दोनों पेपर्स जनरल,ओबीसी लड़कों के लिए शुल्क 3800 रुपए है।