20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन्स- 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 31 दिसंबर 

जेईई मेन्स की रैंक लिस्ट तैयार करते हुए 12वीं के अंकों को 40 प्रतिशत वेटेज और जेईई मेन्स में प्रदर्शन को 60 फीसदी वेटेज दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 14, 2015

Application process start for JEE

Application process start for JEE

जयपुर। आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे प्रमुख संस्थानों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवा कर सकते हैं जेईई मेन्स-2016 के लिए आवेदन। जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर जहां एनआईटीज और ट्रिपलआईटीज में प्रवेश मिल सकेगा, वहीं आईआईटीज में प्रवेश दिलाने वाले जेईई-एडवांस में बैठने के लिए जेईई-मेन्स में तय अंक लाना एक अनिवार्यता होती है। जेईई मेन्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटीज में प्रवेश मिलता है। जेईई मेन्स की रैंक लिस्ट तैयार करते हुए 12वीं के अंकों को 40 प्रतिशत वेटेज और जेईई मेन्स में प्रदर्शन को 60 फीसदी वेटेज दी जाएगी। इच्छुक लोग 31 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेईई मेन्स का स्कोर जेईई एडवांस में बैठने और कई अन्य प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी होता है।

क्या है योग्यता
जेईई मेन्स में बैठने के लिए जरूरी है कि फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 2014 या 2015 में बारहवीं पास की हो या 2016 में वह बारहवीं की परीक्षा दे रहा हो। उल्लेखनीय है कि एक आवेदक के लिए जेईई-मेन्स में बैठने के अवसरों की संख्या को तीन कर दिया गया है।

जेईई एडवांस
जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर एनआईटीज, ट्रिपल आईटीज, विभिन्न राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में तो प्रवेश दिया ही जाता है, साथ ही वहीं इस एग्जाम के स्कोर को जेईई एडवांस में बैठने के लिए एक प्रमुख अनिवार्यता भी माना जाता है।

ऐसे करें तैयारी
जेईई-मेन्स में बैठने के लिए एस्पिरेंट्स दसवीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। इसके लिए वे विभिन्न कोचिंग संस्थानों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की विस्तृत तैयारी में मदद लेते हैं। इस समय चूंकि आपके पास समय बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए आपका ध्यान अपनी तैयारी को ब्रशअप करने पर होना चाहिए। कोचिंग और स्कूल के नोट्स का अच्छी तरह रिवीजन करते हुए न्यूमेरिकल्स का अभ्यास करें। फीजिक्स के विभिन्न कॉन्सेप्ट्स को क्लीयर करते हुए उनके एप्लीकेशन्स के बारे में समझें। कोर्स पूरा हो चुका है तो अब आप मॉक टैस्ट पेपर्स की मदद से अपनी स्पीड और एक्यूरेसी पर काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपको पेपर में लाभ मिलेगा।

कैसी होगी परीक्षा
जेईई-मेन्स के जरिए बीई, बीटेक और बीआर्क, बीप्लानिंग में प्रवेश लिया जाता है। इसमें दो पेपर आयोजित किए जाएंगे। पहला पेपर बीई, बीटेक के लिए होगा और दूसरा बीआर्क , बीप्लानिंग के लिए। आवेदक किसी एक पेपर में भी बैठ सकता है और चाहे तो दोनों पेपर्स में भी। इन पेपर्स की प्रकृति कुछ इस प्रकार होगी-

पेपर 1 (बीई, बीटेक) - इस पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से जुड़े बहुविकल्पीय सवाल होंगे। यह एग्जाम पेन-पेपर आधारित भी हो सकता है और कंप्यूटर आधारित भी।

पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) - इस पेपर में मैथ्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट होगा। मैथ्स और एप्टीट्यूड टेस्ट में बहुविकल्पीय सवाल होंगे और ड्राइंग टेस्ट में ड्राइंग एप्टीट्यूड की परख होगी।

ऑनलाइन आवेदन
वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर आवेदन करें। जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवाएं। ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए तस्वीर, साइन और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा। फॉर्म जमा कराने के बाद एक्नॉलेजमेंट स्लिप लें।

आवेदन शुल्क
आवेदन डेबिट, क्रेडिट कार्ड से करें। एक पेपर का शुल्क जनरल,ओबीसी कैटेगरी के लड़कों व लड़कियों के लिए क्रमश: 2500 रुपए और 1250 रुपए है। एससी, एसटी, शावि लड़कों व लड़कियों के लिए 1250 रुपए है। दोनों पेपर्स जनरल,ओबीसी लड़कों के लिए शुल्क 3800 रुपए है।

ये भी पढ़ें

image