नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( सी- टेट) के ई- एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स इन्हें डाउन लोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का अयोजन 21 फरवरी को किया जाएगा।
सीबीएसई की सीटीई 21 फरवरी को आयोजित होगा। इसकी परीक्षा में दो पेपर होंगे। एक पेपर उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो कक्षा1 से लेकर 5वीं तक को पढ़ाना चाहते हैं और दूसरा पेपर कक्षा 6वीं से 8वीं तक को पढ़ाने के लिए एलिजिबिलिटी हासिल करना चाहते हैं।