राजकीय व एडेड कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 जून को समाप्त हो रही है। 28 जून को पहली कटऑफ जारी की जाएगी और इससे 30 जून तक दाखिले का मौका मिलेगा। सीसीएसयू ने कैंपस व संबद्ध कॉलेजों में एमफिल, एमपीएड, बीपीएड, एमएड व एलएलएम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 28 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। विवि ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण किया है पर फीस नहीं जमा कर सके हैं, वे भी 28 जून तक फीस जमा कर सकते हैं।