scriptएग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होंगे ये प्रश्न | Exam Guide : Mock Test Questionnaires for exams | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

एग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होंगे ये प्रश्न

Exam Guide : जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इन तैयारी करने से परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है।

बस्सीJun 27, 2019 / 03:19 pm

जमील खान

Exam Guide

Package Center will take charge of classes VI and VIII

Exam Guide : जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों (Govt Jobs) की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट (mock test) पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इन तैयारी करने से परीक्षाओं (exams) में काफी मदद मिल सकती है।

1. निम्नलिखित में से किसे हाल ही 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया?
(अ) अजीत सिन्हा

(ब) वीरेंद्र कुमार

(स) जयराम सिंह

(द) रामविलास पासवान

2. हाल ही मलयालम अभिनेत्री शीला को जे.सी. डेनियल अवार्ड प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है?
(अ) खेल जगत

(ब) चिकित्सा

(स) सिनेमा

(द) शिक्षा

3. हाल ही Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण किस कम्पनी द्वारा किया गया है?
(अ) अर्बनक्लैप

(ब) जेनिथ

(स) ब्रक्टोर

(द) सेल्सफोर्स
4. भारत के कौन-से खिलाड़ी सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं?
(अ) सुनील छेत्री

(ब) अनिरुद्ध थापा

(स) अभिषेक यादव

(द) रॉबिन सिंह

5. परबतसर का पशु मेला कहलाता है-
(अ) बलदेवराम पशु मेला

(ब) जसवंत पशु मेला

(स) कर्णसिंह पशु मेला

(द) तेजाजी पशु मेला

6. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहां पर हुई?
(अ) कालीबंगा

(ब) हड़प्पा

(स) चन्हुदड़ों

(द) लोथल

7. ‘आइन-ए-अकबरी’ की रचना किसने की थी?
(अ) फैजी

(ब) अबुल फजल

(स) रहीम

(द) जियाउद्दीन बरनी

8. पं. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
(अ) अगस्त, 1946 में

(ब) जुलाई, 1946 में

(स) सितम्बर, 1946 में

(द) अक्टूबर, 1946 में

9. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है?
(अ) अनुच्छेद 43ए

(ब) अनुच्छेद 43

(स) अनुच्छेद 45

(द) अनुच्छेद 47

10. ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ पुस्तक के लेखक हैं-
(अ) सुनील गावस्कर

(ब) सचिन तेंदुलकर

(स) कपिल देव

(द) मोहिन्दर अमरनाथ

उत्तरमाला : 1.ब 2.स 3.द 4.अ 5.द 6.द 7.ब 8.स 9.अ 10.स

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / एग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मददगार साबित होंगे ये प्रश्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो