17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय कला और संस्कृति पर सिविल सेवा परीक्षा के लिए IAS डॉ. मनीष रंजन ने लिखी ये किताब

UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने "भारतीय कला एवं संस्कृति" नाम से लिखी पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है।

2 min read
Google source verification
ias_book.jpg

IAS Dr. Manish Ranjan wrote book for Civil Services candidates

सिविल सर्विस को भारत की सबसे कठिनतम परीक्षा माना जाता है। हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। कई सालों की मेहनत के बाद भी कई अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो पाते। सिविल सर्विस की परीक्षा का सिलेबस काफी व्यापक है, ऐसे में इसकी तैयारी के लिए काफी पढ़ना होता है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए अच्छी किताब का मिलना भी बेहद जरूरी है। सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने "भारतीय कला एवं संस्कृति" नाम से लिखी पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है। डॉ मनीष रंजन ने बताया कि "भारतीय कला एवम संस्कृति" विषय पर रिसर्च ओरिएंटेड इस पुस्तक को तैयार करने में काफी मेहनत लगी। 5 साल से अधिक का समय लगाकर यह किताब लिखी गई है। जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगी।


तीन खंडों में विभाजित है यह किताब-

इस पुस्तक में भारतीय कला, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय विरासत नामक तीन खंडों में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड की तार्किक दृष्टिकोण से विभिन्न अध्यायों में विवेचना की गई है। इसमें भारतीय कला संस्कृति एवं विरासत के विविध स्वरूपों तथा चित्रकला एवं हस्तशिल्प वास्तुशिल्प नाट्य नृत्य संगीत मूर्ति एवं स्थापत्य कला जैसे विषयों पर काफी शोधपरक जानकारी दी गई है।

रिसर्च और अपडेट डाटा के साथ लिखी गई है किताब-

डॉ मनीष रंजन ने बताया कि इस किताब में अभिलेख शिलालेख पर्व त्यौहार यूनेस्को द्वारा घोषित विरासत स्थल भाषा साहित्य शिक्षा धर्म एवं दर्शन इत्यादि ऐसे ही अनेक विषयों को उनके उद्भव काल से लेकर अब तक के ऐतिहासिक विकास क्रम में नवीनतम शोधों से प्राप्त प्रमाणित एवं अद्यतन आंकड़ों के साथ-साथ नए स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें - JNU में जूनियर असिस्टेंट और MTS सहित 388 पदों पर भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन


प्रभात प्रकाशन ने छापी है यह किताब-


डॉ मनीष रंजन ने बताया कि यह पुस्तक ऑनलाइन और विभिन्न बुक स्टॉल में उपलब्ध है। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा किया गया है। इससे पूर्व डॉ मनीष रंजन द्वारा लिखित सीसैट, एवं एनसीईआरटी समरी पुस्तक सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। उन्होंने कहा कि इस किताब की मदद से भारतीय कला और संस्कृति बड़ी आसानी से समझा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - HPSC HCS Recruitment 2023: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता व अन्य डिटेल्स