22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दें कुछ सवालों के जवाब और जानें क्या आप भी दूसरों को करते हैं डिस्टर्ब? 

नीचे दिए सवालों से जानिए कि क्या आप अक्सर साथियों या दूसरे लोगों को डिस्टर्ब करते हैं?

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 20, 2016

disturb

disturb

हर शख्स अपना काम शांति से करना चाहता है। वह चाहता है कि उसका काम बेहतरीन तरीके से हो और इसके लिए वह शांति तलाशता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना काम करने के बाद दूसरों को परेशान करते हैं ताकि वे डिस्टर्ब हों और उनका काम अच्छे से न हो। कई बार ऐसे लोग सिर्फ अपने मजे के लिए भी दूसरों को डिस्टर्ब करते हैं।

ऐसा करते समय वे यह नहीं सोचते कि इससे दूसरों को कितनी दिक्कत होगी और वे अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे जो उनकी सफलता में भी मुश्किल पैदा करेगा। शायद यही परेशान करने वालों का मकसद हो। कई बार जलन की वजह से भी कुछ लोग दूसरों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं ताकि वे उनसे आगे निकल सकें। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि इन्सान को अपनी काबिलियत के बल पर सफल होना चाहिए। नीचे दिए सवालों से जानिए कि क्या आप अक्सर साथियों या दूसरे लोगों को डिस्टर्ब करते हैं?

1.अगर आपका काम खत्म हो गया है तो आप खाली समय व्यतीत करने के लिए क्या करेंगे?
(अ) नेट पर कुछ सर्च करेंगे
(ब) ईयरफोन लगाकर गाने सुनेंगे
(स) कुछ देर चहलकदमी करेंगे
(द) दूसरों को परेशान करेंगे
2.काम के समय आपका जरूरी फोन आए तो क्या करेंगे?
(अ) जोर-जोर से बात करेंगे
(ब) फोन लेकर बाहर जाएंगे
(स) धीरे-धीरे बात करेंगे
(द) फोन काट देंगे
3.किसी प्रोजेक्ट में आपका सहकर्मी आपसे बेहतर कर रहा है। ऐसे में आप क्या करेंगे?
(अ) काम को और अच्छे से करेंगे
(ब) जैसा है वैसा ही चलाएंगे
(स) सहकर्मी का ध्यान भटकाएंगे
(द) बॉस को खुश करेंगे
1. (अ) 5 (ब) 3 (स) 1 (द) 0
2. (अ) 0 (ब) 5 (स) 3 (द) 1
3. (अ) 5 (ब) 3 (स) 0 (द) 1
अंक- 9-15- आप दूसरों को मतलब के लिए परेशान नहीं करते।
5 से 9- कभी-कभी आप दूसरों को डिस्टर्ब करते हैं।
5 से कम- अपनी आदत को सुधारें।

ये भी पढ़ें

image