8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Tips: 16 फरवरी को होगी ये बड़ी परीक्षा, लास्ट मिनट तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स 

MPPSC Exam Tips: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से 16 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में प्रशासनिक और पुलिस के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो लास्ट मिनट तैयारी के लिए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

2 min read
Google source verification
Exam Tips

MPPSC Exam Tips: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से 16 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में प्रशासनिक और पुलिस के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो लास्ट मिनट तैयारी के लिए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

स्मार्ट रिवीजन करें

पढ़े हुए विषयों का ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें। रिवीजन करने से पढ़ी हुई चीजें याद होंगी और आत्मविश्ववास बढ़ेगा। रिवीजन के लिए समय प्रबंधन बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Success Story: LBSNAA में हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी

पिछले 10 सालों के ट्रेंड को फॉलो करें 

अंतिम समय में पारंपरिक और डीप तरीके से पढ़ाई करने का वक्त नहीं है। इसके बदले पिछले दस वर्षों के पेपर लें और पूछे जाने वाले प्रश्नों के रुझानों को जानने के लिए गंभीरता से उनका विश्लेषण करें। दोहराए गए विषयों, अक्सर पूछे जाने वाले एमपी जीके के तथ्यों या प्रश्नों और हर साल आने वाले विचार आधारित सवालों की पहचान करके उन्हें ज्यादा समय दें।

कमजोर टॉपिक चुनें और तैयारी करें

हर दिन कुछ ऐसे टॉपिक उठाएं जिन पर आपकी पकड़ मजबूत नहीं है। इन टॉपिक को अच्छे से पढ़ें और की नोट्स बना लें। इन टॉपिक को कम से कम 45 मिनट का समय दें। 

मॉक टेस्ट दें

पुराने साल के प्रश्नों को हल करने के साथ ही मॉक टेस्ट दें। इससे आपकी 100 प्रतिशत तैयारी हो जाएगी। इससे अच्छे अंक हासिल करने में मदद मिलेगी। गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्ट-ट्रिक्स और अनुमान लगाने की तरकीबों का उपयोग करें। 

यह भी पढ़ें- AI में है शानदार फ्यूचर, देखें यहां

करंट अफेअर्स पर ध्यान दें

पिछले छह महीनों के करंट अफेअर्स को अच्छी तरह से पढ़ लें। समाचारों और घटनाओं के शॉर्ट-नोट्स बनाते चलें। राज्य कि लोक नृत्य, त्योहार, नदियों, राष्ट्रीय उद्यान, सरकारी योजनाओं आदि पर भी ध्यान दें। साथ ही सभी ताजा अपडेट पर ध्यान दें।