टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर या समकक्ष में एमफिल, मास्टर्स डिग्री ली हो। मास्टर्स में आवेदक के कम से कम 60 फीसदी अंक (एससी/एसटी-55 फीसदी) हों। इंजीनियरिंग, बीआर्क, बीफार्म, एमबीबीएसकरने वालों के लिए अनिवार्यता 70 फीसदी (एससी/एसटी-55 फीसदी) अंक की है।