2. इस बार गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड, ओडिशा और कुछ अन्य संस्थान भी जेईई (मेन) सिस्टम के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि इनके प्रवेश मानदंड संबंधित अथॉरिटी ही तय करेंगी। बता दें कि अब तक स्टेट लेवल परीक्षा के जरिए ही इन राज्यों के संस्थानों में एडमिशन होते थे लेकिन अब इन राज्यों के संस्थानों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) 2017 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें दाखिले मेें दिक्कत न हो।