21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लिंक में समाई प्रदेश की उच्च शिक्षा, सभी कार्यों के लिए एक ही जगह आवेदन

Rajasthan Education Portal : 75 विश्वविद्यालय (5 डीम्ड, 43 निजी, 26 स्टेट और ट्रिपल आईटी कोटा)

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 06, 2018

Rajasthan Jobs Portal,Govt Jobs,Sarkari Naukri,

Rajasthan Jobs Portal,Govt Jobs,Sarkari Naukri,

Rajasthan Education Portal : 75 विश्वविद्यालय (5 डीम्ड, 43 निजी, 26 स्टेट और ट्रिपल आईटी कोटा)


75 विश्वविद्यालय और 3025 कॉलेजों में दाखिले से लेकर रिजल्ट तक की जानकारी अब एक ही जगह मिलेगी। नए शिक्षण संस्थानों की मान्यता से लेकर नौकरी के लिए भी एक ही जगह आवेदन करना होगा। अब चार अलग-अलग विभागों और सवा तीन हजार वेबसाइटों के जाल में फंसी राजस्थान की उच्च और तकनीकी शिक्षा का एक ही संगम होगा। इन सबके लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह के निर्देश पर डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन (डीओआईटीसी) ने राजभवन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय, 75 विश्वविद्यालयों, कॉलेज आयुक्तालय, संस्कृत शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड के साथ मिलकर www.hte.rajasthan.gov.in नाम से एकीकृत स्टेट एजुकेशन पोर्टल तैयार किया है। डीओआईटीसी की सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) ज्योति लुहाडिय़ा ने बताया कि मार्च में पोर्टल की आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद उन्हें यह सभी सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगी।


एक जगह होंगे Rajasthan Education Portal
3025 इंस्टीट्यूट और कॉलेज
255 डिग्रियां
9797 पाठ्यक्रम

होगी करोड़ों की बचत
सिस्टम एनालिस्ट ज्योति लुहाडिय़ा ने बताया कि स्टेट एजुकेशन पोर्टल का पूरा प्रोजेक्ट करीब तीन करोड़ में हो जाएगा। जिससे उच्च शिक्षण संस्थानों और सरकार के सालाना करोड़ों रुपए की बचत होगी।

Rajasthan Education Portal : ये सुविधाएं भी
Scholarship (स्कॉलरशिप) :- राज्य और केंद्र सरकार के सभी विभागों की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन।
डायरेक्ट लिंक:- एमएचआरडी, यूजीसी और राजभवन से लेकर उच्च शिक्षा से जुड़े विभागों और मंत्रालयों से।
आवेदन:- राज्य सरकार और विश्वविद्यालयों की ओर से निकाली गई सभी रिक्तियों में
ई-वॉलेट : प्रदेश के सभी छात्र इस पोर्टल पर अपना ई-वॉलेट एकाउंट खोलकर सभी शैक्षणिक दस्तावेज सुरक्षित कर रख सकेंगे
ई-लर्निंग:- प्रदेश में चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन लेक्चर यहां मिल सकेंगे। साथ ही कोई भी शिक्षक किसी विषय पर वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करके यहां अपलोड भी कर सकेगा।