15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट को बनाएं टीचर

इंटरनेट पर खास सर्च के लिए मौजूद हैं खास वेबसाइट। साइंस की बात हो या शब्दों की, इंटरनेट की ले सकते हैं मदद।

3 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 19, 2015

Use Internet for exam preparation

Use Internet for exam preparation

जयपुर। आज के दौर में ज्यादातर लोगों के लिए इंटरनेट पर सर्च करने का मतलब होता है- सर्च बॉक्स में एक या दो शब्द डालकर सर्च रिजल्ट आने पर अपने काम की चीजों की तलाश शुरू। कई बार तो हम एक शब्द से ही हमारी सर्च पूरी हो जाती है, पर कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी खोज को 'खोज' पाने में पूरी तरह से विफल रहते हैं। आप चाहें तो कुछ छोटी-छोटी टिप्स, ट्रिक से आप ना केवल फास्ट और सही सर्च कर सकते हैं, साथ ही सर्चिंग जैसी चीज को मजेदार भी बना सकते हैं।

म्यूजिक
मिडोमी सर्च इंचन नए म्यूजिक को तलाशने, सैंपल्स को सुनने या फिर किसी पुराने गाने का तलाशने के काम आ सकता है। वेबसाइट www.midomi.comपर संगीत से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इमेज
पिकसर्च का इस्तेमाल वेब में कहीं भी इमेजेज ढूंढने के लिए किया जा सकता है। इससे सर्च करने पर इमेज डाइमेंशन के साथ फाइल साइज भी मेंशन होता है।www.picsearch.comसे सर्च और भी सरल और कारगर हो जाती है। इमेज सर्च करने वालों के लिए यह वेबसाइट बहुत काम की हो सकती है।

वीडियो
ब्लिंक्स के पास 35 मिलियन घंटे के वीडियो स्टोर्ड हैं और सभी सर्च करने योग्य भी। आप कैटेगिरी देख सकते हैं, ताजातरीन समाचार दिखाने के लिए कह सकते हैं। वेबसाइट www.blinkx.comपर आप एंटरटेनमेंट के लिए भी कंटेंट देख सकते हैं।

दवा संबंधी सर्च
इंटरनेट पर www.webmd.com संभवतया सबसे बड़ा मेडिकल रिसोर्स है। webMD आपके लक्षण चेक करके खान-पान संबंधी सलाह, प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग पर टिप्स और कॉमन दवाओं की विस्तृत लिस्ट उपलब्ध करवाता है।

ऑटोमेटिक सर्च
वोल्फ्रॉम अल्फा एक जटिल नॉलेज इंजन है। www.wolframalpha.com को कन्वर्जन, स्टेट्स, फैक्ट फाइंडिंग और जो भी जानना चाहें, उसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां गणना से जुड़े कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

डीप वेब सर्च
आप गूगल, याहू, बिंग पर जो भी सर्च करना चाहते हों, डॉगपाइल उससे जुड़ जाती है और फिर रिजल्ट्स को फास्ट कर देती है। www.dogpile.com को आप अपने ब्राउजर में जोड़ कर सकते हैं या टूल बार में भी इसे जोड़ सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसे रिजल्ट्स काफी उपयोगी साबित होते हैं। इसके अलावा आप गूगल इमेज की मदद से सर्च करने का विकल्प भी देता है। इसमें आप इमेज अपलोड करते हैं और आपको उससे जुड़ी इमेजेज मिलने लगती हैं।

साइंस और इंजीनियङ्क्षरग
अगर आप साइंस और इंजीनियङ्क्षरग के स्टूडेंट हैं, तो आप वेबसाइट www.eurekalert.org पर जा सकते हैं। यहां कृषि से लेकर स्पेस साइंस तक, बहुत सारे विषयों पर जानकारी सर्च करने की सुविधा मौजूद है। आप चाहें तो वेबसाइट sciencecommons. org पर जाकर नई रिसर्च के बारे में पता कर सकते हैं और वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स के साथ मिलकर काम भी कर सकते हैं। अगर आप इंजीनियङ्क्षरग के स्टूडेंट्स हैं और साइंस के फॉर्मूलों पर नजर डालना चाहते हैं, तो वेबसाइट efunda.com पर जा सकते हैं। अगर आविष्कार और इनोवेशन पसंद हैं, तो आप वेबसाइट freepatentsonline.com पर जा सकते हैं। अगर आपको साइंस और टेक्नोलॉजी के जर्नल चाहिए, तो आप वेबसाइट ह्यष्शश्चह्वह्य.ष्शद्व पर भी जा सकते हैं।

शब्दकोष की सुविधा
अगर आप इंटरनेट की मदद से अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अर्थ खोजना चाहते हैं, तो कई वेबसाइट्स मौजूद हैं। सबसे मशहूर वेबसाइट है- shabdkosh.com यहां दोनों भाषाओं में शब्दों के अर्थ पता कर सकते हैं। शब्दों के साथ-साथ यहां पर्यायवाची, विशेषण और क्रियाओं के बारे में भी जानकारी है। इसी तरह हिंखोज (dict.hinkhoj.com) पर जाकर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के शब्दों के अर्थ खोज सकते हैं। भारत सरकार के तकनीकी संस्थान सी-डेक ने ई-महाशब्दकोष तैयार किया है। इस पर जाने के लिए आपको dict.hinkhoj.com पर जाना होगा। हिंदी सर्च इंजन रफ्तार पर शब्दकोष की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

image