
Exam Tips Triple 8 Formula: परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। जेईई, नीट से लेकर यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षाएं होने वाली हैं। ये परीक्षाएं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की मुश्किल परीक्षाओं की लिस्ट में आती हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं में पास होने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है बल्कि सही गाइडेंस की भी आवश्यकता होती है।
जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं के सिलेबस और पैटर्न सब कुछ काफी टफ होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पहले प्रयास में ही इन परीक्षाओं में पास होना चाहते हैं तो आपको ट्रिपल 8 का फॉर्मूला (Triple 8 Formula For Tough Exams) अपनाने की जरूरत है। इससे आपके पास होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने छात्रों को अपने रूटीन में ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी। उनके मुताबिक सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को ये फॉर्मलूा अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए। इस एग्जाम टिप्स (Exam Tips) को जेईई, नेट, नीट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स भी अपना सकते हैं। ट्रिपल 8 का मतलब 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई करना और 8 घंटे मौज-मस्ती करना।
इस फॉर्मूला के तहत, छात्रों को 8 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए और 8 घंटे सोने के लिए रखना चाहिए। वहीं बचे हुए 8 घंटे में अपने सारे काम जैसे कि खाना-पीना, मौज मस्ती, कोई मूवी देखना या दोस्तों से मिलना। यूपीएससी जैसी टफ परीक्षा को पास करने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है बल्कि समाजिक ज्ञान भी होना चाहिए। वहीं इस फॉर्मूले की मदद से छात्रों की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
Published on:
13 Nov 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allएग्जाम टिप्स एंड ट्रिक्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
