scriptJEE Advanced के लिए 3 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स | Online registration for JEE Advanced Exam for starts from 3 May 2019 | Patrika News
परीक्षा

JEE Advanced के लिए 3 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुडक़ी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के लिए जानकारी जारी की जा चुकी है।

जयपुरApr 20, 2019 / 02:53 pm

सुनील शर्मा

IIT,exam,admission,JEE Advanced,JEE Main,NIT,indian institute of technology,JEE Advanced exam,ajmer news,online exam,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,

IIT,JEE Advanced,ajmer news,online exam,IIT,exam,admission,JEE Main,NIT,indian institute of technology,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,JE

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुडक़ी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के लिए जानकारी जारी की जा चुकी है। देशभर के सभी IIT संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के लिए 3 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 9 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

JEE Main परीक्षा 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले करीब ढ़ाई लाख अभ्यर्थी JEE Advanced में बैठ सकते हैं। पिछले वर्ष करीब 2,24,000 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा। इस साल जेईई एडवांस्ड का आयोजन IIT रुडक़ी करा रहा है। इसके लिए देश-विदेश के 161 शहरों में यह परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में भारतीय शहरों में स्थित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 2600 रुपए देने होंगे।

कम्प्यूटर पर होगी परीक्षा
JEE Advanced (पूर्व में आईआईटी जेईई) परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। आईआईटी कानपुर इसकी शुरुआत साल 2018 में कर चुका है। इस बार भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, केंद्र अथवा राज्य सरकारी की किसी कम्प्यूटर संस्थान में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन अप्रेल में प्रारंभ होंगे।

IIT में मिलेगा प्रवेश
जेईई एडवांस पास करने वाले स्टूडेंट्स को देश के विभिन्न आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। इनमें दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, रुडक़ी, खडग़पुर, जोधपुर और अन्य आईआईटी शामिल हैं। स्टूडेंट्स यहां से बी.टेक और उसके बाद एम. टेक कोर्स करते हैं।

Home / Education News / Exam / JEE Advanced के लिए 3 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो