scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा एक अगस्त से | RBSE : Supplementary exams from 1 August | Patrika News
परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा एक अगस्त से

RBSE Supplementary Exam : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की सेकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी समकक्ष पूरक परीक्षाएं – 2019 (Supplementary Exam 2019) एक अगस्त से प्रारंभ होगी जो तीन अगस्त तक चलेगी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1 लाख 19 हजार 400 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

Jul 31, 2019 / 05:49 pm

जमील खान

RBSE Supplementary Exam

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा एक अगस्त से

RBSE Supplementary Exam : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की सेकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी समकक्ष पूरक परीक्षाएं – 2019 (Supplementary Exam 2019) एक अगस्त से प्रारंभ होगी जो तीन अगस्त तक चलेगी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 1 लाख 19 हजार 400 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं जिनमें सर्वाधिक 78 हजार 314 सेकेंडरी पूरक परीक्षा के लिए तथा 33 हजार 895 परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है। इनमें चार हजार 737 विज्ञान वर्ग, एक हजार 782 वाणिज्य वर्ग और 27 हजार 376 परीक्षार्थी कला वर्ग में परीक्षा देंगे।

बोर्ड ने इस बार नई व्यवस्था के तहत कहा है कि जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया है वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500 रुपए असाधारण शुल्क सहित परीक्षा केंद्र पर ही जमा कराकर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस हेतु परीक्षार्थी को एक फोटो के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर संबंधित केंद्राधीक्षक से संपर्क करना होगा। बोर्ड प्रबंधन ने पूरक परीक्षाओं के सुसंचालन के लिए अजमेर मुख्यालय पर केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।

Home / Education News / Exam / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा एक अगस्त से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो