23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी की वजह से ठप हुई इंटरनेट सेवा आरटीओ कार्यालय को हुआ डेढ़ करोड़ का नुकसान

आरटीओ प्रशासन नन्द कुमार सिंह ने लगाया आरोप BSNL के उच्च अधिकारियों को दी गयी सूचना फिर भी नही मिली मदद

2 min read
Google source verification
1.5 crore loss due to internet shutdown in RTO office Faizabad

आंधी की वजह से ठप हुई इंटरनेट सेवा आरटीओ कार्यालय को हुआ डेढ़ करोड़ का नुकसान

फैजाबाद : शहर में बीते 10 दिन पूर्व आए भीषण चक्रवात व आंधी तूफ़ान के बाद क्षतिग्रस्त हुई शहर की विद्युत् व्यवस्था और संचार व्यवस्था अभी तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई है , वहीँ इन कमियों को दूर करने में ज़िम्मेदार विभाग की लापरवाही के चलते बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है . कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है फैजाबाद के आर टी ओ कार्यालय में जहां bsnl की लापरवाही से आरटीओ कार्यालय को लगभग दो करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान हुआ है .आरटीओ कार्यालय का आरोप है भीषण चक्रवात के बाद 18 जून से 26 जून तक कार्यालय का इंटरनेट सर्वर ठप पड़ा रहा. BSNL से शिकायत करने के बाद भी बीएसएनएल कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालय का इंटरनेट सर्विस शुरू ही नही कर पाए जिससे 9 दिन कार्यालय का इंटरनेट सर्वर बाधित रहा जिसमें लगभग दो करोड़ रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ है.

आरटीओ प्रशासन नन्द कुमार सिंह ने लगाया आरोप BSNL के उच्च अधिकारियों को दी गयी सूचना फिर भी नही मिली मदद

दरअसल 10 दिन पूर्व फैजाबाद जिले व आसपास जिलों में भीषण चक्रवात आया था जिससे जिले को काफी नुकसान हुआ था उसी में इंटरनेट सेवा भी बाधित हुई थी लेकिन आरटीओ कार्यालय का इंटरनेट सर्वर BSNL 9 दिन चालू नहीं कर पाया जिसकी शिकायत आरटीओ कार्यालय द्वारा BSNL के उच्च अधिकारियों को भी दी गई . लेकिन 9 दिन बाद BSNL ने आरटीओ कार्यालय के सर्वर को शुरू करवाया. आरटीओ कार्यालय का बी एस एन एल अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरटीओ प्रशासन नन्द कुमार सिंह का कहना है कि इंटरनेट सेवा एक दो दिन के अंदर सुचारु रुप से चालू हो जानी चाहिए थी लेकिन BSNL के अधिकारियों कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालय के इंटरनेट सर्वर को बाधित रखा जिसके कारण आरटीओ कार्यालय को करोड़ों का नुकसान हुआ है . बताते चलें कि अचानक खराब हुए मौसम के चलते बड़े पैमाने पर शहर में नुकसान हुआ और शहर के कई इलाकों में अभी भी बिजली के खम्भे जमीन पर पड़े हैं