29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार का मिशन इन्द्रधनुष बचाएगा लाखों मासूमों की जान मिलेगा हर वर्ग को लाभ

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू

2 min read
Google source verification
2nd phase of the mission Indhradhanush will start from May 21

2nd phase of the mission Indhradhanush will start from May 21


फैजाबाद : देश भर में डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी जैसी बीमारियों की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले गरीब तबके के मासूम बच्चों की जान बचाने के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू कर दिया है भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिये 21 मई से 25 मई तक विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया है. मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं. प्रदेश में नियमित टीकाकरण कवरेज में सुधार के लिए जनपद में गहन अभियान चलाकर कार्यक्रम के अंतिम लक्ष्य सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ऐसी बीमारियों से सुरक्षित करना है जिनसे बचाव संभव है.

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण शुरू

मिशन इंद्रधनुष के लिए सात बीमारियों डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, टीबी (क्षय रोग), खसरा और हेपेटाइटिस-बी रोगों की पहचान की गई है. जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक नें बताया कि अधिक बच्चों को टीकाकरण कवरेज में शामिल करने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तथा 2020 तक संपूर्ण कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन को अपनाया गया है .उन्होनें बताया कि टीकाकरण के द्वारा कुपोषण से जिन बच्चों की मौतें हो रही है के अनुपात कमी ला सकते है तथा बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है. उन्होनेे बताया कि बच्चों को समय पर टीकाकरण किया जाये तो उन्हें गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. अधूरा टीकाकरण कराने वाले और टीकाकरण से वंचित बच्चों में बचपन मे होने वाली बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है, सम्पूर्ण टीकाकरण कराने वाले बच्चों की तुलना में इनकी मौत की अन्देशा ज्यादा होता है. टीकाकरण सिर्फ बच्चों की जिन्दगी ही नही बचाता, बल्कि यह बीमारियों को बड़े पैमाने पर फैलने से रोकने में मदद करता है. जिलाधिकारी ने विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सभी पंजीकृत बच्चों (0 से 6 माह एवं 6 माह से 2 वर्ष) का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सभी छूटे हुये बच्चों को मोबिलाइज कर विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष सत्रों पर बुलाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये. पंचायती राज विभाग को सभी ब्लाक स्तरो पर ग्राम प्रधानो की बैठक आहूत कर प्रधान को अपनीे-अपनी क्षेत्रो के ग्राम स्वास्थ्य समिति के द्वारा छूटे हुये बच्चों वाले परिवारो को ए0एन0एम0, आशा के सहयोग से चिन्हित करते हुये उन्हें विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष सत्र दिवस पर अपने बच्चों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किये जाने के सम्बन्धित निर्देश दिये .

Story Loader