
Saryu Nadi Me Accident
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया | जिसमें अयोध्या में सरयू तट के किनारे नौका विहार कर रहे पर्यटकों से भरी नाव तेज बहाव की चपेट में आकर पलट गई | इस हादसे में लगभग 9 लोग शिकार बताए जा रहे हैं जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है | 2 पर्यटक मृत अवस्था में नाव में फंसे हैं और अन्य तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए हैं | हादसे के शिकार सभी लोग श्रद्धालु बताए जा रहे हैं ,जो कि अयोध्या में दर्शन पूजन करने के लिए आए थे | इसी दौरान पर्यटकों को घुमाने वाली नाव में बैठकर वह नदी में नौका विहार कर रहे थे | इसी बीच सरयू पुल के नीचे अचानक नाव तेज बहाव की चपेट में आ गई और बहकर पुल के खंबे से टकरा गई इस घटना में खंबे से टकराने के बाद नाव तत्काल पलट गई और सभी नदी के पानी में डूब गए घटना के बाद घाट के किनारे अफरा-तफरी मच गई है और सभी डूबे हुए लोगों को तलाश किया जा रहा है |
अयोध्या में सरयू पुल के नीचे हुआ हादसाम दो को सुरक्षित निकाला गया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नदी में डूबने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है | समाचार लिखे जाने तक दो व्यक्तियों को गंभीर हालत में नदी से निकालकर श्री राम अस्पताल इलाज के लिए भेजा जा चुका था | स्थानीय नाविक गोताखोर पुलिस टीम के साथ डूबे हुए अन्य लोगों की तलाश कर रहे थे | बताते चलें कि इन दिनों अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है | जिसे ध्यान में रखते हुए घाट के किनारे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं | लेकिन नदी के किनारे मौजूद नाविक श्रद्धालुओं को घुमाने के उद्देश्य से पैसे लेकर नौका विहार कराते हैं | लापरवाही की बात यह है कि इस काम को अंजाम देने वाले कई नाविक नाबालिग हैं जिन्हें नाव चलाने का अनुभव भी नहीं है | ऐसे में हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता और आज हुए एक बड़े हादसे में कई लोगों की जान जाने का खतरा बताया जा रहा है |
Updated on:
05 Sept 2018 04:20 pm
Published on:
05 Sept 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
