17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी अभी : फैजाबाद के के एम शुगर मिल में हुआ खौफनाक हादसा मजदूर की दर्दनाक मौत

गन्ने की पेराई में जुटे थे सैकड़ों मजदूर अचानक मच गयी चीख पुकार बाद में नजारा देख दहशत में आ गए लोग

2 min read
Google source verification
District Hospital Faizabad,Poora Kalandar,Poora Kalandar Police,Poora Kalandar news,Masaudha News,Jila Aspatal Faizabad,

KM Suger Mill

फैजाबाद . बड़े दिन के मौके पर जहां पूरे देश में सरकारी संस्थानों और प्राइवेट दफ्तरों में छुट्टी रही और क्रिसमस की खुशियों में लोग झूमते नाचते गाते नजर आए, वहीँ फैजाबाद जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मसौधा में स्थित के एम शुगर मिल में एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसमें एक बेगुनाह मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है .वही दूसरा मजदूर जिंदगी और मौत के बीच फैजाबाद जिला चिकित्सालय में झूल रहा है . थाना पूरा कलन्दर क्षेत्र के मसौधा में स्थित के एम शुगर मिल में हुए इस दर्दनाक हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने राहत और बचाव किया और हादसे में शिकार हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला . घटना उस समय हुई जब शुगर मिल में गन्ने के रस को निकालने के बाद उसे गर्म कर पाइप के जरिए दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा रहा था . इसी दौरान गन्ने के गर्म जूस से भरी पाइप अचानक फट गई और तेज़ भाप से झुलस कर एक मजदूर की मौत हो गयी

गन्ने की पेराई में जुटे थे सैकड़ों मजदूर अचानक मच गयी चीख पुकार बाद में नजारा देख दहशत में आ गए लोग

इस दर्दनाक हादसे में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मजदूर राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही कोछा बाजार का रहने वाला एक अन्य मजदूर रामजस बुरी तरह से जख्मी हो गया . हादसे के बाद के एम शुगर मिल में हड़कंप मच गया और आनन फानन में दोनों मजदूरों को साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बाहर निकाला और वाहन पर लादकर फैजाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया .जहां पर डॉक्टरों की टीम ने राजेश को मृत घोषित कर दिया और बुरी तरह से जख्मी रामजस का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है . हादसे के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं .फिलहाल घटना के बाद मजदूर दहशत में आ गए और काफी देर तक मिल में कार्य प्रभावित रहा .बताते चलें कि इस समय के एम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र चल रहा है जिसके कारण बड़े पैमाने पर मजदूरों की टीम मिल में काम कर रही है .फिलहाल इस हादसे में लापरवाही कहां हुई इसकी जांच बाद में होगी लेकिन मारे गए मजदूर के परिवार का सहारा कौन बनेगा यह अहम सवाल है .वही दुर्घटना में घायल एक अन्य मजदूर रामजस का इलाज फैजाबाद चिकित्सालय में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है .