24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली से फैजाबाद शिफ्ट हुआ डीआईजी पीएसी कार्यालय एडीजी ने किया उद्घाटन

फैजाबाद पुलिस लाइन में बनाया गया है डीआईजी पीएसी कार्यालय अब फैजाबाद से होगा बाराबंकी गोरखपुर आजमगढ़ व गोंडा का सुपरविजन

2 min read
Google source verification
बरेली से फैजाबाद शिफ्ट हुआ डीआईजी पीएसी कार्यालय एडीजी ने किया उद्घाटन

DIG PAC Office Faizabad

फैजाबाद : अयोध्या फैजाबाद व आसपास के जिलों की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी पीएसी कार्यालय बरेली को फैजाबाद शिफ्ट कर दिया गया. सोमवार को इस नए कार्यालय का एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने उद्घाटन किया. एडीजी पीएसी कार्यालय पुलिस लाइन में बनाया गया है. फैजाबाद के इस कार्यालय से बाराबंकी गोरखपुर आजमगढ़ व गोंडा के पीएसी बटालियन का सुपरविजन होगा. यही नहीं जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उनका भी सुपरविजन इसी कार्यालय से होगा. कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में पीएसी के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे .इस मौके पर आईजी पीएसी ए सतीश गणेश डीआईजी पीएसी प्रवीण कुमार व पीएसी के अधिकारी मौजूद रहे. उद्घाटन के दौरान फैजाबाद के एसएसपी डॉ मनोज कुमार भी मौजूद रहे. बताते चलें कि अयोध्या पूर्व से ही आतंकियों के निशाने पर रही है ऐसी स्थिति में यहाँ की सुरक्षा को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार बेहद सतर्क रही है .

फैजाबाद पुलिस लाइन में बनाया गया है डीआईजी पीएसी कार्यालय अब फैजाबाद से होगा बाराबंकी गोरखपुर आजमगढ़ व गोंडा का सुपरविजन


बताते चलें कि अयोध्या फैजाबाद और उसके आसपास के संवेदनशील जिलों को देखते हुए एडीजी पीएसी ने शासन से मांग की थी कि बरेली कार्यालय को फैजाबाद शिफ्ट कर लिया जाए . जिसके बाद शासन ने कार्यालय को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी ,जिसके बाद फैजाबाद पुलिस लाइन में डीआईजी पीएसी कार्यालय का आज उद्घाटन कर दिया गया. उद्घाटन करने पहुंचे एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि 17 पीएसी बटालियन का सुपरविजन इसी कार्यालय से होगा जिसमें बाराबंकी गोरखपुर आजमगढ़ व गोंडा की बटालियन का सुपरविजन किया जायेगा. जो आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उनका भी इसी कार्यालय से सुपरविजन किया जाएगा. इस मौके पर आईजी पीएसी ए सतीश गणेश डीआईजी पीएसी प्रवीण कुमार व पीएसी के अधिकारी मौजूद रहे. उद्घाटन के दौरान फैजाबाद के एसएसपी डॉ मनोज कुमार भी मौजूद रहे.