24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबरी मस्जिद के मुद्दई के साथ मुस्लिम भाइयों ने अयोध्या में दिवंगत अटल जी को दी श्रद्धांजलि

फैजाबाद चौक और अयोध्या में बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग लगाए अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें के नारे

2 min read
Google source verification
babari Masjid Muddai Iqbal Ansari paid tribute to Atal Asthi Kalsh Yatra

babari Masjid Muddai Iqbal Ansari paid tribute to Atal Asthi Kalsh Yatra

फैजाबाद ( अयोध्या ) देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्वीकार्यता समाज के हर वर्ग में किस प्रकार थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी अस्थि कलश यात्रा फैजाबाद अयोध्या जुड़वा शहरों की धरती पर पहुंची , तो बड़े पैमाने पर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि फैजाबाद चौक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में मौजूद होकर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की | वही रामनगरी अयोध्या पहुंचने पर बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी की अगुवाई में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए |

फैजाबाद चौक और अयोध्या में बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग लगाए अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें के नारे

इस मौके पर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत और निर्माण अनी अखाड़ा के श्री महंत धर्मदास भी मौजूद रहे | अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे के नारों से धार्मिक नगरी गुंजायमान हो उठी और बड़ी तादाद में मौजूद लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर | दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की | यह सिलसिला सरयू तट तक जारी रहा और लाखों की संख्या में दिवंगत अटल जी के समर्थक उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते नजर आए और पूरे नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई | शाम करीब 5:00 बजे अस्थि कलश यात्रा सरयू तट के किनारे पहुंची जहां पर पूर्व से प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित इस मौके पर जिले के भाजपा सांसद लल्लू सिंह अम्बेडकर नगर के सांसद हरिओम पांडे सहित विधायक रामचंद्र यादव ,गोरखनाथ बाबा, इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ,वेद प्रकाश गुप्ता और शोभा सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की