24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग दल की स्थापना सिर्फ राम मंदिर के लिए नही देश सेवा के लिए भी है

अयोध्या में मनाया जा रहा बजरंग दल का स्थापना दिवस हो रहे विविध आयोजन

2 min read
Google source verification
फैजाबाद समाचार,

Bajrang Dal Ayodhya

अयोध्या : विश्व हिन्दू परिषद सदैव सेवा,चिकित्सा और संस्कार के द्वारा समाज को एक सूत्र मे बांधती आई है।बजरंग दल जैसे अनुसांगिक युवा संगठन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील है।वह सेवा,सुरक्षा और संस्कार को अपना आधार बनाकर आज देश के हिन्दू नवयुको मे सर्वमान्य बन गया है।यह विचार विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने अयोध्या नगर के श्रीराम राजकीय चिकित्सालय के प्रांगण मे बजरंग दल स्थापना सप्ताह के अन्तर्गत मरीजो को फल वितरण के उपरांत व्यक्त किया । उन्होने कहा समाज के अपने बंधुओं की पीड़ा और वेदना को समझने के लिए मन संवेदनशील होना चाहिए। सेवा कोई स्पर्धा का विषय नहीं है। किसने अधिक सेवा की यह विचार करना निम्न स्तर की भावना है। सेवा आंकड़ों में गिनने की बात नहीं, अपितु अनुभूति का विषय है। सेवा के विषय में हमें यह समझना होगा कि सेवा कभी भी योजना करके नहीं की जाती है। जब हम समाज की वेदना और पीड़ा को समझ लेते हैं, सेवा कार्य प्रारंभ हो जाते हैं ।

अयोध्या में मनाया जा रहा बजरंग दल का स्थापना दिवस हो रहे विविध आयोजन

बजरंग दल जैसे संगठन की रचना मात्र श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ही पूज्य संतो ने नही की बल्कि हनुमान जी को आदर्श मानकर सेवा,सुरक्षा और संस्कार को भी आत्मसात करने वाला बनाया । उन्होने कहा बजरंगियो को सेवा करते समय यह भाव मन में नहीं आना चाहिए कि हम कोई पुण्य कार्य कर रहे हैं। सेवा पुण्य कार्य नहीं है, अपितु करणीय कार्य है। यह हमारा कर्तत्व है। इसलिए सेवाकार्य करते समय यही विचार करना चाहिए कि हम अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, कोई विशेष कार्य नहीं कर रहे। समाज और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील होने से ही बजरंग दल की स्थापना के उद्देश्य की पूर्ति होगी । फल वितरण के दौरान महानगर विद्यार्थी प्रमुख शिवम मिश्र,विशाल गुप्ता,राजन गुप्त,यश पाठक,शिवम केशरवानी, शुभम कुमार,अभय पाण्डेय,आशीष कुमार,गोरूण बाबा,श्रृषभ,गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।