
Bharat Kund Faiizabad
फैजाबाद . पौष माह के कृष्णपक्ष की एकादशी भरतकुण्ड के लिए यादगार बनने जा रही है जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भरत कुंड पर आज से एक नयी परम्परा की शुरुआत हो रही है जिसके तहत अब प्रतिदिन भरत कुंड पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा ,अपने आप में यह एक अभिनव प्रयोग होगा जिसके जरिये योगिराज भरत की तपोस्थली भरत कुंड की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोगों की आस्था के केंद्र इस पौराणिक स्थल का महत्व भी बढेगा . इस कार्यक्रम के तहत योगिराज भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड पर स्थित सरोवर की बुधवार से नित्य महाआरती होगी, इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक करेंगे, महाआरती की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं, महाआरती के ही दिन जिलाधिाकारी नन्दीग्राम पंचायत की ओर से बनवाये गये गोल घर आदि का लोकार्पण भी करेंगे .
भरत कुंड पर भगवान श्री राम के अनुज महाराजा भरत से जुड़ी प्राचीन कथाएं आज भी जीवंत हैं
सूत्रों की माने तो हरिद्धार, अयोध्या व काशी की तर्ज पर फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राचीन भरतकुण्ड पर भी अब नित्य महाआरती होगी, बुधवार को इसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ. अनिल पाठक 51 दीपों की आरती से करेंगे, कार्यक्रम आयोजक एवं नन्दीग्राम के प्रधान रामकृष्ण पाण्डेय ने बताया कि अब प्रतिदिन भरत सरोवकर की आरती होगी, बुधवार को महाआरती के बाद भजन का आयोजन किया जाएगा, भजनों की प्रस्तुति अयोध्या के मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास करेंगे, महाआरती के शुभारम्भ से पहले ग्राम पंचायत नन्दीग्राम की ओर से बनवाये गए यात्री विश्रम घर, बच्चों का झूला, पार्क आदि का लोकार्पण डीएम करेंगे . बताते चलें कि भरत कुंड पर महाराजा भरत से जुड़ी प्राचीन कथाएं आज भी जीवंत हैं और वर्ष में एक बार आने वाले पितृ पक्ष के मास में इस स्थान पर पिंड दान का विशेष महत्व है और देश के कोने कोने से लोग श्राद्ध कर्म करने आते हैं .
Published on:
13 Dec 2017 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
