फैजाबाद : पार्टी हाईकमान के निर्देश पर भाजपा के स्थानीय नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।इसी कड़ी में फैजाबाद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबा गोरखनाथ ने मोदी योगी विकास रथ यात्रा निकाली है जो आज 14 नवंबर से 31 दिसंबर तक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में घूमेगा और केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों में जो काम नहीं हो पाए और जो काम भाजपा सरकार में बच गए उन कामों के वादों के साथ बाबा गोरखनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे। मोदी योगी विकास रथ यात्रा को आज भाजपा के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह हनुमानगढ़ी के संत राजू दास व कई भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया ।