24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसाल : फैजाबाद में सामने आई बालिका बधू की बहादुरी की कहानी पुलिस ने निभाया अहम किरदार

16 साल की किशोरी ने डायल 100 को फोन कर कहा साहब मै 16 साल की हूँ और मुझे ससुराल वाले ले जा रहे हैं

2 min read
Google source verification
Brave Balika Vadhu Interesting Story In Mawai Faizabad

Balika Vadhu


फैजाबाद : साहब मेरी बचपन मे शादी हुई थी अभी मैं नाबालिग हूं लेकिन मुझे जबरदस्ती ससुराल के लोग ले जाने के लिए आए हैं और न भेजने पर 2 लाख रुपये जुर्माना वसूलने की धमकी दे रहे हैं... प्लीज मुझे बचा लो'. एक नाबालिग किशोरी ने डायल 100 को फोन करके अपनी पीड़ा सुनाई और उसकी मदद मांगी.ये पुकार है फैजाबाद की बालिका वधु रश्मि की. किशोरी की पीड़ा पुलिस प्रशासन तक पहुंची और उसका बाल विवाह के बाद जीवन बर्बाद होने से बच गया.पुलिस ने उसके पति को थाने लाकर दोनों पक्षों में सुलह करा कर बालिका को माँ के हवाले कर दिया है और अब दोनों कोर्ट में तलक लेने की बात कर रहे है.इस घटना ने आज के आधुनिक समाज की आधुनिकता की पोल खोलते हुए समाज की रुढ़िवादी परम्पराओं की गहरी जड़ों की नजीर पेश की है .

16 साल की किशोरी ने डायल 100 को फोन कर कहा साहब मै 16 साल की हूँ और मुझे ससुराल वाले ले जा रहे हैं

मामला मवई थाना के रतनपुर गांव का है जहां की रहने वाली 16 साल की किशोरी रश्मि पुत्री बुधराम का पांच साल पहले 9 साल की उम्र में समगड़ा हँसराजपुर गांव के अजय कुमार पुत्र रामहेत के साथ शादी हुई थी.आज उसका पति उसे जबरन विदा कराने आया था और घरवालो का भी किशोरी को जबरदस्ती भेजने का प्लान था. किशोरी ने इसका विरोध किया, लेकिन घरवाले नहीं माने.तब किशोरी ने डायल 100 का नंबर मिलाया और अपनी पीड़ा बताई.जब वायरलेस पर यह गूंज सुनाई पड़ी तो जिला प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने पहुच कर पति को पकड़ कर थाने ले आई.किशोरी की मां मुन्नी देवी ने बताया कि उसके पति लखनऊ में रिक्शा चलाते है .लड़की की शादी चार साल पहले गरीबी की हालत में किया गया था.अभी लड़की की उम्र 16 साल है और वह हाईस्कूल में पढ़ रही है . लड़की ससुराल जाना नही चाहती है . इस बात को जब शादी करवाने वाले अगुआ को बताया तो वे लोग कहने लगे कि 2 लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा .गरीब आदमी है 2 लाख रुपये कहाँ से लाए इसलिए जबरन लड़की को उसकी ससुराल भेज रहे थे लेकिन लड़की ने पुलिस बुला लिया. फ़िलहाल मवई पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा कर बालिका को माँ के हवाले कर दिया और अब दोनों तलाक के लिए कोर्ट में अर्ज्जी दाखिल करने की बात कर रहे है.