20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये किन रास्तों से होकर गुजरेगी जनकपुर से अयोध्या की बस सेवा लगेगा कितना समय

त्रेता युग में भगवान श्री राम ने अयोध्या से जनकपुर जाने के लिए 41 स्थानों का किया था भ्रमण

2 min read
Google source verification
Bus route from Janakpur to Ayodhya Maitri Bus sewa

Janakpur Ayodhya Bus Sewa

फैजाबाद ( अयोध्या ) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संयुक्त प्रयास से अयोध्या के राजा राम और जनकपुर की राजकुमारी सीता के बीच परिणय संबंधों की त्रेता युग की कथा को कलयुग में एक बार फिर से जीवंत कर दिया गया है . हजारों साल पुरानी इस पौराणिक कथा के अनुसार जिस प्रकार से अयोध्या से भगवान श्री राम की बारात जनकपुर गई थी . उसी प्रकार से अब अयोध्या से जनकपुर और जनकपुर से अयोध्या आवागमन का साधन सुलभ हो गया है . जनकपुर सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा शुरू होने के साथ ही अब जनकपुर से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों और अयोध्या से जनकपुर जाकर मां सीता के पावन जन्म स्थल का दर्शन पूजन करने की अभिलाषा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है . यह बस सेवा सप्ताह में एक दिन जनकपुर से अयोध्या और फिर अयोध्या से वापस जनकपुर के लिए उपलब्ध होगी .

त्रेता युग में भगवान श्री राम ने अयोध्या से जनकपुर जाने के लिए 41 स्थानों का किया था भ्रमण

त्रेता युग की कथा के अनुसार रघुकुल नरेश महाराजा दशरथ के पुत्र अयोध्या के राजकुमार भगवान राम ने जनक नंदिनी सीता के स्वयंवर में हिस्सा लेने के लिए अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर तक की यात्रा की थी . पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस यात्रा में भगवान श्रीराम ने अयोध्या सहित 41 स्थानों का भ्रमण किया था . जो वर्तमान में अयोध्या से निकलकर बस्ती ,आजमगढ़ ,मऊ ,गाजीपुर ,बलिया ,गोरखपुर एवं बिहार में बक्सर पटना ,वैशाली ,दरभंगा, मधुबनी. सीतामढ़ी .पूर्वी चंपारण तथा नेपाल के जनकपुर में धनुषा जिलों में यह क्षेत्र माना जाता है . वर्तमान में अयोध्या से जनकपुर तक की यात्रा के लिए बस्ती गोरखपुर बिहार के सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर नेपाल के लिए बस सेवा शुरू की गई है . इस सफर में अभी करीब 10 घंटे का समय लग रहा है . लेकिन रामायण सर्किट योजना के तहत अयोध्या और नेपाल देश की सरकारों के बीच हुए समझौते के अनुसार राम जानकी मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है . जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा वैसे ही यह दूरी कम हो जाएगी और राम जानकी मार्ग के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से करीब 6 घंटे में अयोध्या से सीधे जनकपुरधाम और जनकपुर से अयोध्या तक की यात्रा पूरी कर सकेंगे . इस बात की तस्दीक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मंच से कही है .