
Tiny Tots School of Faizabad
फैजाबाद : अपनी मासूम बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत की वारदात को लेकर फैजाबाद शहर के जाने-माने स्कूल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पिता की मुहीम आखिरकार रंग लायी है .और उस पिता की लड़ाई में फैजाबाद शहर के प्रसिद्ध टाइनी टोट्स स्कूल की मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद CBSE बोर्ड ने रद्द कर दी है . बताते चलें कि फैजाबाद शहर के नाका क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की 8 साल की बेटी फैजाबाद शहर के टाइनी टोट्स प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी . स्कूल आते जाते समय स्कूल वैन के ड्राइवर और कंडक्टर सहित अन्य लोगों ने मिलकर मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया . इस मामले में नगर कोतवाली में पिता की तहरीर पर तीन नामजद अभियुक्त और तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और विवेचना के दौरान स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ अपनी जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाने और सीबीएसई बोर्ड के मानकों का पालन ना करने के साक्ष्य मिले थे . जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था .
आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए सीबीएसई बोर्ड ने रद्द की मान्यता
इस घटना को लेकर शहर के तमाम सामाजिक संगठनों ने भी आवाज उठाई थी और इस पूरी घटना में स्कूल प्रबंधन को भी जिम्मेदार माना था . यह मामला उस समय और चर्चा में आ गया जब पीड़िता के पिता ने इस घटना में कार्रवाई ना होने का आरोप लगाकर देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा . जिसके बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया . वही करीब 6 महीने बाद इस मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कड़ा कदम उठाया है और टाइनी टोट्स स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है . जिसका आदेश स्कूल प्रबंधन को भेज दिया गया है . वही स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद उन छात्रों का भविष्य अधर में हो गया है जो अभी तक इस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे . हालांकि हाईस्कूल और इंटर के उन छात्रों को CBSE बोर्ड ने राहत दी है जिन्होंने इस वर्ष इस स्कूल से परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी . लेकिन अगले सत्र के लिए विद्यालय हाईस्कूल और इंटर सहित CBSE बोर्ड मान्यता के आधार पर किसी भी कक्षा में बच्चों का प्रवेश नहीं ले पाएगा .
Published on:
17 May 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
