
फैजाबाद: आमतौर पर लोग घर में जब किसी का निधन हो जाता है तो उसकी स्मृति में धार्मिक अनुष्ठान और हर वर्ष उसकी पुण्यतिथि मनाकर उसे याद करते हैं , बहुत से लोग सामाजिक सेवा कर अपने करीबियों की स्मृति को ज़िंदा रखते हैं जिनसे उनके द्वारा किये गए कार्यों का लाभ उनके उन करीबियों को मिले जो अब इस दुनिया में नहीं हैं , घर के बड़े बूढ़ों के नाम पर कूएँ और तालाब खुदवा देने ,नल लगवा देने , मंदिर ,आश्रम ,अनाथालय बनवा देने के तो तमाम मामले आपने देखे और सुने होंगे लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिस से प्रदेश की जनता अपने करीबियों को यादों को न सिर्फ हमेशा के लिए जीवंत कर सकेंगे बल्कि वातावरण को स्वक्ष बनाने में भी सहायक होंगे. इस ख़ास योजना में कोई भी व्यक्ति अपने नाम से समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभा सकता है , ‘‘स्मृति वन‘‘ योजना के तहत प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे महत्वकांक्षी योजना एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के तहत प्रदेश की आम जनता से एक एक वृक्ष लगवायेगी ,बाकायदा इसके लिए एक वेबसाईट बनायी गयी है जिस पर इन पेड़ों का डाटा बेस मौजूद होगा और आपके द्वारा लगाए गए पेड़ की पूरी जानकारी आपको एक क्लिक पर उपलब्ध होगी .
कोई भी व्यक्ति अपने परिजन के नाम से अथवा स्वंय के नाम से मात्र 150 रूपये में लगावा सकता है वृक्ष
हरितिमा अभियान 2018 के तहत उ0प्र0 को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने, मानव जीवन को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने, लघु एवं सीमान्त कृषक की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री ने 04 योजनायें आरम्भ की है. इस बारे में जिलाधिकारी फैजाबाद डा0 अनिल कुमार ने बताया कि विश्व में बढ़े प्रदूषण को देखते हुए मानव जीवन को सुरक्षित एवं स्वास्थ रखने के लिए आवश्यक हो गया है कि वृहद पैमाने पर पौधारोपण कराया जाए. बरसात का समय आरम्भ होने वाला है अतः पौधारोपण की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए. इन योजनाओं से जुडी एक एक बैठक में डीएफओ रवि सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की सबसे महत्वकांक्षी योजना एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना है जिसके अन्तगर्त हर तहसील में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल के 1-1 ‘‘स्मृति वन‘‘ की स्थापना कराई जायेगी. जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परिजन के नाम से अथवा स्वंय के नाम से मात्र 150 रूपये में वृक्ष लगा सकता है . इसके लिए उसे वन एवं वनजीव विभाग की संस्था सीएमएफ कानपुर स्थित इलाहाबाद बैंक किदवई नगर शाखा में खाता संख्या 50205176968 आई एफ सी कोड ALLA0212164 में सीधे जमा कर सकते है और इसकी सूचना वन विभाग को देनी होगी. धन जमा होने के पश्चात वन विभाग वृक्ष लगाने की सभी औपचारिकताये पूर्ण कर वृक्ष लगायेगा. जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने इस अभियान के लिए लोगो को जागरूक करने करने के निर्देश दिये है. इस योजना के लिए गंगा सेवा मोबाइल एप विकसित किया गया है जिसकी वेवसाइट ganga.seva.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है पौधे की सुरक्षा का दायित्व व रख रखाव वन विभाग का होगा.
Published on:
09 May 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
