28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : सीएम योगी ने कहा मैं अयोध्या आता हूं तो कुछ लोगों को लग जाता है करंट

सीएम योगी ने किया दिव्य दीपावली का जिक्र कहा पूरी दुनिया ने जाना अयोध्या का महत्व

3 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath Jansabha On Nagar Nikay Chunav UP Latetst News

CM Yogi In Faizabad

अनूप कुमार
फैजाबाद .उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में नगर की सरकार में भी कमल खिलाने की सोच लिए मंगलवार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में जनसभाओं कि अपनी श्रृंखला शुरु कर दी है .जिस का आगाज उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या से सटे शहर फैजाबाद से की है . अयोध्या नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने फैज़ाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 26 मिनट के भाषण में पूरा फोकस उत्तर प्रदेश की जनता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित योजनाओं पर दिया . एक अनुभवी राजनेता के तौर पर विपक्षी दलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसी भी नेता की निंदा नहीं की और ना ही कोई ऐसे शब्द प्रयोग किए जिसे लेकर कहीं से कोई सवाल जवाब खड़े हो और पूरे भाषण के दौरान उन्होंने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता के हित के लिए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित की जा रही योजनाओं का बखान किया .लेकिन इस दौरान सीएम योगी अपने अयोध्या प्रेम को छुपा नहीं सके और भाषण के आखिरी दौर में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि न जाने क्यों जब मैं अयोध्या आता हूं तो कुछ लोगों को बुरा लग जाता है जैसे उन्हें कोई करंट लग गया हो .उन लोगों को न जाने क्यों अयोध्या का नाम लेने में बुरा लगता है .अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के सामने सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या की पहचान के साथ खिलवाड़ किया जिन्होंने अयोध्या की अस्मिता उसके अस्तित्व को नाकारा है,ऐसे लोगों को अयोध्या फैजाबाद सहित प्रदेश की जनता को कहीं भी स्थान नहीं देना चाहिए .

सीएम योगी ने किया दिव्य दीपावली का जिक्र कहा पूरी दुनिया ने जाना अयोध्या का महत्व

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों दीपावली के पर्व के मौके पर अयोध्या में हुए भगवान श्री राम के राज्याभिषेक और दिव्य दीपावली कार्यक्रम का भी जिक्र किया .सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया को दीपावली का पर्व अयोध्या नगरी ने दिया था लेकिन अयोध्या नगरी में ही दीपावली के पर्व को लेकर पिछली सरकारों ने कभी कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया .लेकिन हमारी सरकार ने अयोध्या में दिव्य दीपावली पर्व का कार्यक्रम आयोजित कर इस पर्व को और अयोध्या नगरी के महत्व को पूरी दुनिया तक पहुंचाया . हमारी पूरी सरकार और सभी मंत्री दिव्य दीपावली के मौके पर अयोध्या में मौजूद थे और हमने इस आयोजन के जरिए अयोध्या के महत्व को पूरी दुनिया को बताया .इतना ही नहीं अयोध्या के विकास के लिए 135 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है और अयोध्या के विकास के लिए आगे भी विकास की योजनाओं का पिटारा तैयार है चुनाव के बाद इस विषय पर काम किया जाएगा .

सरयू मैया और गौ माता के संरक्षण के लिए एक बार फिर से प्रतिबद्ध दिखे प्रदेश के मुख्यमंत्री

मंच से जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बहने वाली पवित्र सरयू नदी की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर दिखे .उन्होंने कहा कि अयोध्या में बहने वाली सरयू मैया साफ और स्वच्छ रहे इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है .अयोध्या नगर में साफ-सफाई रहे यहां पर आने वाले लोगों श्रद्धालुओं के चेहरे पर नगर में प्रवेश करते ही मुस्कुराहट आ जाए . इस उद्देश्य के साथ जनता यह संकल्प ले की अयोध्या नगर की सरकार में भी BJP का गठन हो और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुने .सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सड़क पर घूम रहे लावारिस गोवंश की रक्षा के लिए उनके संरक्षण के लिए हमने प्रदेश के हर निगम नगर निगम में एक विशालकाय गौशाला बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है . जहां पर इनके रहने और इन्हें सुरक्षित जीवन देने की पूरी व्यवस्था होगी अब गौ माता कूड़ा कचरा और पॉलीथिन न खाएं .इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है और इन्हें संरक्षित किया जा रहा है .सीएम योगी के भाषण के दौरान युवा वर्ग के समर्थक जमकर नारेबाजी करते नजर आए .वही नगर निकाय चुनाव में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी रौ में नजर आए और भाषण के आखिरी शब्द तक बेहद सधे अंदाज में उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा .