19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपोत्सव 2018 : बघ्घी पर सवार होकर भगवान राम की शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ एवं कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक रिमोट से लेजर दीप प्रज्जवलित कर करेंगे दीपोत्सव की शुरुआत

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath Join Deepotsav 2018 Shobhayatra In ayodhya

Deepotsav 2018


अयोध्या : योगी सरकार द्वारा अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2018 कार्यक्रम में इस वर्ष विविध रंग बिखरेंगे | बीत वर्ष भगवन राम के स्वागत के लिए रामकथा पार्क में मौजूद होने के कारण मुख्यमंत्री शोभायात्रा में शामिल नही हो पाए थे लेकिन इस वर्ष स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होंगे | इतना ही नही इस शोभायात्रा में दीपोत्सव के मुख्य पर्व पर साकेत कॉलेज से राम बारात के रूप में निकलने वाली शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक भी शामिल हो सकती हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि दोनों ही वीवीआईपी अलग-अलग बग्घियों पर सवार होकर यात्रा के मध्य में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई तो उन्हें राजसदन के सामने से शामिल कराया जा सकता है। .

सीएम योगी आदित्यनाथ एवं कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक रिमोट से लेजर दीप प्रज्जवलित कर करेंगे दीपोत्सव की शुरुआत

दीपोत्सव के अवसर पर तीन लाख दीयों को जलाकर गिनीज बुॅक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के आयोजन के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक रिमोट से लेजर दीप प्रज्जवलित करेंगी। इस लेजर दीप के जलने के साथ ही काउंट डाउन होगा। इस मंच से किसी का सम्बोधन नहीं होगा। यहां मंच और श्रोताओं के बीच संवाद स्थापित करने के लिए उद्घोषक अर्चना सतीश को आम्त्रिरत किया गया है। दीपोत्सव के मुख्य समारोह में शामिल होने अयोध्या आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सात नवम्बर की सुबह वह भगवान राम के 151 मीटर ऊंची प्रतिमा के स्थापना स्थल का निरीक्षण करेंगे। .

प्रेस क्लब अयोध्या के लिए भवन को सीएम ने दी स्वीकृति करेंगे योजना का शिलान्यास पत्रकारों में ख़ुशी की लहर

वहीँ लम्बे समय से प्रेस क्लब अयोध्या द्वारा अयोध्या में पत्रकारों की सुविधा के लिए एक प्रेस क्लब बनाने की मांग पर सीएम ने स्वीकृति दे दी है और 6 नवम्बर को ही एक निर्माण योजना का शिलान्यास स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे | अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रेस क्लब के स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। दीपोत्सव के अवसर पर प्रेस क्लब के शिलान्यास का भी प्रयास किया जा रहा है। इस घोषणा पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अयोध्या महेंद्र त्रिपाठी सहित प्रेस क्लब अयोध्या के अन्य सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया है |