
CM Yogi Adityanath In ayodhya
फैजाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 14 अगस्त को धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं ,सीएम योगी अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे . इस बात की तस्दीक दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने पत्रिका टीम से बात करते हुए दी . दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने बताया कि लखनऊ में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने 14 अगस्त को अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा परिसर में आयोजित परमहंस रामचंद्र दास के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है .बताते चलें कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का यह छठवां अयोध्या दौरा होगा . जब वह राम नगरी अयोध्या में पहुंचकर संतो से मुलाकात करेंगे और किसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .परमहंस रामचंद्र दास की पहचान उस शख्सियत के रूप में जानी जाती है जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई और वह राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष भी रहे . इसके अलावा परमहंस राम चन्द्र दास ने देश की राजनीती में भी अयोध्या मुद्दे को लेकर अहम् भूमिका निभायी थी . इनके निधन के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को श्री राम जन्म भूमि न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है .
मुख्यमंत्री बनने के बाद छटवीं बार अयोध्या आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ विशाल गौशाला का भी करेंगे उदघाटन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ा में पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या के ही रानोपाली स्थित उदासीन संगत ऋषि आश्रम में स्थापित विशाल गौशाला का भी उद्घाटन करेंगे .करीब 3 एकड़ में फैली इस विशाल गौशाला में 200 गायों के लिए चारा और रहने के लिए विशालकाय भवन बनाए गए हैं .बताते चलें कि आश्रम में पहले से ही सौ गायों की सेवा की जा रही है .इसके अतिरिक्त सौ अन्य गायों को भी इस गौशाला में सेवा के लिए रखा जाएगा . इस गौशाला का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं .आश्रम के महंत डॉ भरत दास के मुताबिक अपने इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आश्रम परिसर में पौधारोपण भी करेंगे .
Published on:
09 Aug 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
