
Ram rajya rath yatra
फैजाबाद (अयोध्या मर्यादा) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या के विवादित परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत 13 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलने वाली श्री राम राज्य रथ यात्रा को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आने को लेकर अभी तक कोई अधिकृत सूचना नही मिली है जबकि इस यात्रा के रवाना होने में कुछ ही घंटे शेष हैं . सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक मुख्यमंत्री के अयोध्या आने को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्ट जानकारी नहीं मिली है ना ही इस तरह की कोई जानकारी जिला प्रशासन के पास है . इस यात्रा को रवाना होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का कोई भी कार्यक्रम नहीं आया है , वहीँ यात्रा आयोजकों का भी कहना है कि हमने सीएम को आमंत्रित किया था लेकिन अभी तक उनके आगमन की सूचना नहीं आई है . ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यात्रा को रवाना करने अयोध्या नहीं आ रहे हैं . बताते चलें की महाराष्ट्र की संस्था श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी द्वारा अयोध्या से रामेश्वरम तक रामराज्य रथ यात्रा निकाली जा रही है .
अभी तक जिला प्रशाशन को नही मिली है सीएम योगी के आने की अधिकृत सूचना जबकि कुछ ही घंटे में रवाना होने वाली है यात्रा
इस राम राज्य रथ यात्रा के नेतृत्व कर्ता के रूप में स्वामी कृष्णानंद सरस्वती और श्री शक्ति शांतानंद महर्षि महाराज का नाम प्रमुख है . इसके अलावा कई अन्य संत भी इस रामराज्य रथ यात्रा में शामिल होंगे . यह रथ यात्रा मंगलवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम परिसर से रवाना होगी . जिसके बाद यह यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी,प्रयाग, चित्रकूट, शहरों से होते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर, सागर, भोपाल ,उज्जैन ,इंदौर होते हुए महाराष्ट्र के रास्ते रामेश्वरम के लिए रवाना होगी . बताते चलें कि पूर्व में यात्रा आयोजकों ने यह दावा किया था कि इस रथ यात्रा का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे . लेकिन इस रथ यात्रा को लेकर शुरू हुआ सियासी बयानबाजी के दौर के बाद कहीं ना कहीं सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यमंत्री ने कहीं ना कहीं इस पूरे आयोजन से खुद को अलग करने की कोशिश की है . जिससे राम मंदिर मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल पर पक्षपात करने का आरोप ना लगे. फिलहाल अभी तक मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन की कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है और यात्रा रवाना होने में कुछ ही घंटे शेष हैं ,ऐसे में माना यही जा रहा है कि मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं आ रहे हैं .
Updated on:
12 Feb 2018 03:14 pm
Published on:
12 Feb 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
