11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीएम मोदी की योजना से गाँव में बनना था शौचालय लेकिन पैसा खा गए ज़िम्मेदार जांच के बाद मचा हड़कम्प

सरकारी योजनाओं में सरकारी धन के बंदरबांट का बड़ा मामला आया सामने

2 min read
Google source verification
Corruption in toilet construction scheme in Faizabad

Shauchalay Ghotala

फैजाबाद . जनपद में में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में घोटाला सामने आया है,जिले के तारून क्षेत्र में स्वीकृति 317 शौचालयों का पैसा तो निकाल लिया गया लेकिन शौचालय नही बना.योगी सरकार ने विकास कार्यो में हेर फेर करने वालो पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है जिसके तहत अधिकारियों की एक टीम फैज़ाबाद के तारुन क्षेत्र के हथिगो गांव पहुची और विकास कार्यों की जांच की. विकास के कार्यो में घोटाला व भ्रष्टाचार देखकर शुरुआती जांच में ही अधिकारियों के होश उड़ गए.ग्राम सभा मे जब ज़मीनी स्तर पर भौतिक सत्यापन हुआ तो स्वच्छता मिशन में बड़ा घोटाला होने की बात सामने आई है. जिन पात्र लोगों को शौचालय के लिए धन मिलना था,उनके नाम पर धन निकाल लिया गया लेकिन उनको फूटी कौड़ी भी नही मिली और न ही उनका शौचालय बना.इस घोटाले के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है .

सरकारी योजनाओं में सरकारी धन के बंदरबांट का बड़ा मामला आया सामने

फैज़ाबाद के तारुन इलाके में हथिगो ग्राम सभा में सरकारी योजनाओं में सरकारी धन के बंदरबांट का बड़ा मामला सामने आया है. जहां नाली, सड़क, खड़ंजा और प्रकाश व्यवस्था के नाम पर भ्रटाचार करने की शिकायत की गयी है. शिकायतकर्ता रमा पति तिवारी ने ज़िला प्रशासन से शिकायत की है कि मौजूदा ग्राम प्रधान श्रीनाथ निषाद के कार्यकाल में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है और जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कई सबूत भी मुहैया कराए है. विकास कार्यो में अनियमितता करने वाले अब बख्शे नही जाएंगे.यूपी सरकार ने इसके लिए कड़ा रुख अपना लिया है. अधिकारियों की टीम ज़मीनी स्तर पर जांच करने पहुच रही है. हालांकि ग्राम सभा हथियों में जब टीम मौके पर पहुची और ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से अभिलेख दिखाने को कहा तो वो घंटो बाद भी लेख जोखा नही दिखा सके.जांच अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने जांच पूरी करने के बाद सख्त करवाई करने की बात कही है.