11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर : कहाँ है कानून व्यवस्था ठेकेदारी में दबंगई दिखाने के लिए दिनदहाड़े ठेकेदार को मारी गोली

ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर चली गोलियां सत्तारूढ़ दल के विधायक पर लगा संरक्षण का आरोप

2 min read
Google source verification
Deadly attack on contractor in Faizabad

Faizabad Crime

फैजाबाद .प्रदेश में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था का दावा करने वाली सूबे की बी जे पी सरकार में अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं ,अक्सर दिन दहाड़े होने वाली वारदातें सरकार और पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा रही है ,अभी कुछ दिनों पूर्व एक सीमेंट एजेंसी के दफ्तर में हुई दिनदहाड़े लूट का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि सोमवार की सुबह दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है . इस वारदात में फैजाबाद जिले में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर एक ठेकेदार को गोली मार दी गई है ,इस सनसनीखेज़ वारदात के बाद गोली से घायल अवस्था में ठेकेदार अनंत बहादुर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है,वहीँ इस पूरे मामले में ठेकेदारी में दबदबे को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ पर ठेकेदारों के संरक्षण का आरोप लगा है.

ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर चली गोलियां सत्तारूढ़ दल के विधायक पर लगा संरक्षण का आरोप

ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर जिले में विवाद पुराना है जिले में हमेशा से ही सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक का ठेकेदारी पर दबदबा रहता है. ठेकेदार अनंत बहादुर सिंह पर क्षेत्र के ही ईंट गांव निवासी संजय सिंह पर गोली चलवाने का आरोप है.इससे पहले भी टेंडर वापस लेने के लिए संजय सिंह और उनके तीन साथियों ने हमला किया था जिसका मुकदमा इनायतनगर थाने में दर्ज है और आरोपी संजय सिंह फरार चल रहा है.आज सुबह ठेकेदार अनंत बहादुर सिंह कैंट थाना क्षेत्र के कौशल पुरी कॉलोनी फेस टू से अपने आवास से निकल कर अपने पिता के साथ उनको डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे तभी आरटीओ ऑफिस के सामने 4 लोगों ने घेरकर अनंत बहादुर सिंह के वाहन पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली अनंत बहादुर सिंह के दाहिने हाथ में लगी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ठेकेदार को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैवहीँ दिन दहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना ने जिले में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिया है .