
Jila Prashashn Faizabad
फैजाबाद . शहर में दशहरा दुर्गा पूजा व मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशाशन ने शहर में रूट मार्च निकाला और आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.पुलिस ने शहर के रिकाबगंज चौराहे से चौक तक रूट मार्च निकालकर अराजक तत्वों को संदेश दिया कि अगर त्योहारों में किसी ने भी खलल डालने की कोशिश की उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस के रूट मार्च में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व ताजियादार भी शामिल रहे .फैजाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया जबकि शहर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को फैजाबाद के गुप्तार घाट क्षेत्र स्थित सरयू तट के किनारे निर्मली कुंड पर किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.
रविवार को निकाली जायेगी माँ भगवती की भव्य विसर्जन शोभायात्रा करीब डेढ़ सौ प्रतिमाएं होंगी शामिल
आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि के मौके पर फैजाबाद नगर क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना दुर्गा पूजा पंडालों में की जाती है .बीते 4 दिनों से चल रहे इस उत्सव के बाद रविवार की सुबह फैजाबाद शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में नगर क्षेत्र के सभी प्रतिमाएं एकत्र होती है . जहां पर क्रमवार उन्हें एक शोभायात्रा की शक्ल में तैयार कर फैजाबाद राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से निकलकर फतेह गंज चौराहा ,सुभाष नगर ,बजाजा ,चौक ,टकसाल, रिकाबगंज चौराहा ,सिविल लाइन, बस स्टेशन फैजाबाद होते हुए कैंट क्षेत्र के मार्ग के जरिए निर्मली कुंड पर ले जाया जाएगा .जहां पर मां जगत जननी की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा .यह सिलसिला देर रात तक चलेगा जिसे देखते हुए शोभायात्रा निकाले जाने के मार्ग पर प्रकाश और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं .वही प्रतिमा विसर्जन स्थल निर्मली कुंड पर भी प्रतिमाओं के विसर्जित करने के लिए बाकायदा प्लेटफार्म तैयार कराया गया है आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है नदी में नाविकों और गोताखोरों की टीम तैनात की गई है . घाट के किनारे प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जिससे मां भगवती की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो सके .
Updated on:
30 Sept 2017 04:38 pm
Published on:
30 Sept 2017 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
