scriptDM Faizabad Dr Anil Kumar Pathak cleaned village by planting a broom | किसान ने कहा हमारे गाँव में नहीं है सफाईकर्मी डीएम फैजाबाद ने खुद उठा ली झाड़ू | Patrika News

किसान ने कहा हमारे गाँव में नहीं है सफाईकर्मी डीएम फैजाबाद ने खुद उठा ली झाड़ू

locationफैजाबादPublished: Sep 08, 2018 06:53:38 pm

एक लावारिस वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार कर चर्चा का केंद्र बने थे आईएएस अधिकारी डॉ अनिल पाठक

DM Faizabad Dr Anil Kumar Pathak cleaned village by planting a broom
फैजाबाद : तहसील दिवस में एक किसान ने जब जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक से शिकायत की कि उसके गांव में सफाई कर्मी तैनात नहीं है जिसकी वजह से उसके गांव में गंदगी फैली हुई है।गंदगी की शिकायत को सुनकर गांव की सफाई की कमान जिलाधिकारी ने आज खुद संभाल ली। मिल्कीपुर तहसील के सिधौना गांव में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने खुद झाड़ू उठा कर गांव की सफाई कर डाली।उनके साथ में गांव वालों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया। DM की इस पहल पर गांव वालों ने जमकर तारीफ की और कहा कि सिर्फ प्रशासन ही नहीं हर व्यक्ति को अपने गांव की अपने घर के सामने की सफाई खुद करनी चाहिए अगर एक अधिकारी शहर से आकर गांव की सफाई कर सकता है झाड़ू लगा सकता है तो क्या गांव वाले खुद अपने घर के सामने की सफाई नहीं कर सकते। सफाई करने के बाद जिलाधिकारी उस गांव के प्राइमरी पाठशाला में भी पहुंचे और पठन पाठन का जायजा लिया। कवि हृदय डीएम डॉ अनिल पाठक ने ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया और बच्चों से सवाल भी किए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.