
DM Faizabad Dr Anil Kumar Pathak
अनूप कुमार
फैजाबाद . आम तौर पर सरकारी सेवा में नियुक्त हर कर्मचारी अधिकारी की ज़िम्मेदारी होती है की वो जनता की सेवा करे और उसकी समस्याओं का निराकरण करे ,जनता के साथ अच्छे व्यवहार की उम्मीद हर नागरिक की होती है लेकिन अक्सर सरकारी दफ्तरों में आम जनता से ऐसा व्यवहार होता है जिसे से आम जनमानस के बीच अधिकारीयों की एक कड़क छवि ही बनती है लेकिन जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक एक ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिनका सौम्य व्यवहार अक्सर चर्चा का केंद्र रहता है ,सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक के दौरान भी जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने अपने सौम्य व्यवहार से बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का दिल जीत लिया . सोमवार को लेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक वृद्ध महिला को अम्मा कह कर सम्मान दिया और उसकी मदद भी की .
डबडबाई आँखों से बूढी महिला ने जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार को दिया आशीर्वाद कहा तरक्की करो बेटा
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान 100 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रति महिला रमपता पत्नी राम भरोसे निवासी ग्राम हाजीपुर, सिंहपुर, मुमताजनगर को कम्बल ओढ़ाकर तथा अपने पास से 500 रू0 सहायता राशि प्रदान करने के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता को महिला के लिये प्राथमिकता पर प्रधानमंत्री आवास तथा वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड सहित जो भी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है, मुहैया कराने के निर्देश दिये, साथ ही उपायुक्त उद्योग को इन सुविधाओ को प्राप्त करने हेतु महिला का आनलाइन आवेदन करवाने तथा सी0डी0ओ0 के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार द्वारा सभागार में वृद्ध महिला रमपता को अम्मा शब्द से संबोधित करते ही महिला भाव से भर गयी और उसकी आँखों में आंसू आ गए जिसके बाद महिला रमपता ने डी0एम0 डॉ अनिल कुमार पाठक के समक्ष ब्रिटिश शासन के घटनाओं तथा भारतीय लोकतंत्र के प्रथम मतदान के दौरान अपने मताधिकार किये जाने के बारे में भी बताया . जिलाधिकारी ने महिला की दीन हीन दशा को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार राय ने बैठक में उपस्थित उद्योग बन्धुओ से अग्राह किया कि वे लोग जीवन प्रयन्त इस महिला की देख-रेख के साथ सहायता प्रदान करेगें. इन्ड्रस्ट्रियल एरिया के सभी उद्योग बन्धुओ ने एक स्वर में अपनी सहमति प्रदान की , जिलाधिकारी ने वृद्ध महिला को उपायुक्त उद्योग के वाहन से उसके घर विदा किया.
Published on:
15 Jan 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
