
दुःख के मारों को पोस्टमार्टम हाउस पर नही करना होगा दुश्वारियों का सामना
फैजाबाद । फैजाबाद के पोस्टमार्टम हाउस के पास ज़रूरतमंदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ अनिल कुमार पाठक ने सांसद लल्लू सिंह के मार्गदर्शन पर क्रीटिकल गैप बजट से पोस्टमार्टम गृह में समस्त सुविधा युक्त विश्राम स्थल का निर्माण कराया | लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी के मुक्तकण्ठ से प्रसंसा करते हुए कहा कि जनपद के अन्तिम क्षोर से दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु पर शव को पोस्टमार्टम हाउस पुलिस अभिरक्षा में लायाा जाता है। ऐसे में मृतक के परिजन हित मित्र भी शव के साथ आते है। और वे जाड़ा, गर्मी व बरसात में सड़क के किनारे किसी पेड़ की छाया में तो वहीं किनारे पड़े ईट पत्थर पर बैठते थे। दुख की घड़ी में उन्हें अनेको परेशनियों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जब तक शव का विच्छेन प्रक्रिया पूर्ण कर मृतक के परिवारजनों को शव अन्तिम संस्कार के लिए दे नहीं दिया जाता था, अप्रकाश स्थल पर रात्रि में दुर्घटना सहित विषैले जीव जन्तु का भी खतरा बना रहता था ऐसे में डीएम के समक्ष विश्राम स्थल बनवाने की बात हुई जिस पर जिलाधिकारी ने चार कदम आगे बढ़कर क्रीटिकल गैप मे से 15 लाख का
डीएम फैजाबाद की पहल पर पोस्टमार्टम गृह में विश्राम स्थल का हुआ निर्माण
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 लाख की लागत से 40*18 फुट का एक हाल बनवाया गया जिसमें सौ लोगो के एक साथ बैठने के लिए ग्रनाइट पत्थर की बेंच बनवाए गये है, फर्श पर फ्लोरिंग टाइल लगी है। बुर्जुग व दिव्यांग के लिए रैम्प बनवाया गया 6 पंखे लगवाये गये है स्वच्छ पेयजल के लिए एक वाटर कूलर लगवाया गया है हाल हवा दार व खुला है। जन सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है बेंच चैड़े बनवाये गये हैं ताकि कम संख्या होने पर लोग लेटकर आराम कर सकें। विश्राम स्थल पर सुन्दर/भव्य निर्माण के लिए डीएम ने लोक निर्माण विभाग की सराहना की है । इस अवसर पर पोस्टमार्टम हाउस के नोडल डाॅ ए.के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा आधिकारी डा0सी.बी द्विवेदी ,चिकित्सा विभाग के अवर अभियन्ता शिव विशाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एस.डी पाण्डेय ,एई अजय शुक्ला सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
17 Sept 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
