20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाइट ड्यूटी कर रही नर्स पर कथित डाक्टर की नीयत हुई खराब लगा शर्मनाक इल्ज़ाम

मुकदमा दर्ज होने के बाद नर्सिंग होम छोड़ फरार हुआ कथित डाक्टर पुलिस कर रही है तलाश

2 min read
Google source verification
Docter Rape With Nurse in Bikapur Faizabad

नाइट ड्यूटी कर रही नर्स पर कथित डाक्टर की नीयत हुई खराब लगा शर्मनाक इल्ज़ाम

फैजाबाद : जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर पर नर्सिंग होम में ही काम करने वाली एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | वारदात की शिकार हुई नर्स ने जब पुलिस को लिखित शिकायत दी तब यह मामला सामने आया | वारदात की शिकार हुई पीड़ित नर्स जिले की इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और काफी दिनों से बीकापुर इलाके में मौजूद एक नर्सिंग होम में बतौर नर्स के तौर पर काम कर रही थी | 23 वर्षीय नर्स ने नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर पर नशीला टैबलेट खिलाकर नाइट ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है | फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है |

फैजाबाद के बीकापुर इलाके के एक नर्सिंग होम में सामने आई शर्मनाक वारदात 23 वर्षीय नर्स ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार

मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग होम में घटना हुई वह बीकापुर इलाके में मौजूद है और पीड़िता इनायत नगर की रहने वाली है | पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में या बताया है कि बीते 6 नवंबर को वह नाईट ड्यूटी करने के लिए नर्सिंग होम में आई थी | ड्यूटी करते समय देर रात नर्सिंग होम के संचालक और खुद को डाक्टर बताने वाले राकेश कुमार गुप्ता ने उसे नशीला टेबलेट खिला दिया | जिसके बाद उसे होश नहीं रहा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया | पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी कथित डॉक्टर ने पूरी घटना का वीडियो भी मोबाइल में बना लिया है | पीडिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है |

मुकदमा दर्ज होने के बाद नर्सिंग होम छोड़ फरार हुआ कथित डाक्टर पुलिस कर रही है तलाश

घटना की जांच कर रहे बीकापुर कोतवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी मौके से फरार है | जिसकी तलाश की जा रही है | तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर पूरी घटना की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं | बताते चलें कि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं |जिन का पंजीकरण है या नहीं है इसकी जानकारी भी स्वास्थ्य महकमे को नहीं है | फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है नर्सिंग होम में घटना हुई उसका पंजीकरण कराया गया था या नहीं और जिस कथित तौर पर आरोप लगा है उसके पास डॉक्टर की डिग्री है या नहीं |