
Rashtriya Muslim Manch ayodhya
अयोध्या : आखिरकार लंबी कशमकश के बाद अयोध्या में सरयू तट के किनारे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा प्रस्तावित सामूहिक रूप से कुरान की आयतों का पाठ और कुरानख्वानी कार्यक्रम पर फैजाबाद जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है . बताते चलें कि आज दोपहर 3:00 बजे सरयू तट के किनारे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के 1500 कार्यकर्ताओं द्वारा मां सरयू के जल से वजू बनाकर नदी के किनारे नमाज अदा करने और कुरान ख्वानी के जरिए देश में अमन चैन और राम मंदिर निर्माण के मार्ग पर आने वाली बाधाओं को रोकने का एक कार्यक्रम प्रस्तावित था . जिसके लिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच गए थे , लेकिन हनुमानगढ़ी के साधु राजू दास द्वारा इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग और ऐसा ना करने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी के बाद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक संत मुरारी दास उर्फ महीरध्वज ने शासन के अनुरोध पर यह कार्यक्रम स्थगित करते हुए सरयू घाट ना जाकर नौगजी मजार पर जियारत करने का कार्यक्रम तय किया .
राम विरोधी है राम काज के मार्ग में बाधा डालने वाला व्यक्ति - संत मुरारी दास ,कार्यक्रम आयोजक
बताते चलें कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर चुका है . इसी कड़ी में यह कार्यक्रम भी प्रस्तावित था लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर भी सियासत तेज हो गई . राम मंदिर निर्माण के मामले पर अपना अपना अधिकार बताने वाले कई संगठन के लोगों ने इस कार्यक्रम पर एतराज जताया . जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल सरयू तट के किनारे तैनात कर दिया . कार्यक्रम आयोजक संत मुरारी दास उर्फ़ महीरध्वज ने कहा कि मुस्लिम भाइयों के साथ लगातार प्रयास कर रहे हैं अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाए . सामाजिक समरसता और आपसी प्रेम भाव बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या आए थे . हमारा उद्देश्य किसी को कोई कष्ट पहुंचाना नहीं था ,हमारे कारण कोई अपनी जान दे ऐसा हमें स्वीकार नहीं है . ऐसे लोग राम विरोधी हैं सिर्फ मीडिया में सुर्खियाँ पाना चाहते हैं ये सपा कांग्रेस के एजेंट हैं . अब हम मजार नौगजी मजार पर जाकर मुस्लिम भाइयों के जरिए जियारत कार्यक्रम करेंगे . जिससे देश में अमन चैन शांति रहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो . बताते चलें कि इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए RSS के प्रचारक अरुण कुमार ने पहले ही ट्वीट कर इस पूरे कार्यक्रम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अलग बताया था जिसके बाद कार्यक्रम आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो गए थे .
Updated on:
12 Jul 2018 04:38 pm
Published on:
12 Jul 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
