24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : यहाँ ईद मिलादुन्नबी के जश्न में दिखी देशभक्ति की झलक शान से लहराया तिरंगा

हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर मनाया बारावफात का त्यौहार हर चेहरे पर दिखीं खुशियाँ

2 min read
Google source verification
Eid Miladunnabi 2017 Celebration Faizabad News In Hindi

Eid Miladunnabi 2017 Faizabad

फैजाबाद . किसी जमाने में अवध की राजधानी के रूप में जानी जाने वाली नगरी फैजाबाद में इस्लाम धर्म के मुकद्दस पर्व बारह रबी उल अव्वल तारिख ईद उल मिलादुन्नबी के त्यौहार बेहद हंसी ख़ुशी के माहौल में मनाया गया . बारावफात के नाम से भी मशहूर इस पर्व के मौके पर परम्परागत रूप से जुलूसे मोहम्मदी निकला जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा . इस मौके पर पूरे शहर में मेले जैसा माहौल रहा और लाखों की संख्या में शहर की सड़कों पर मौजूद हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियाँ मनायी . वहीँ जुलूसे मोहम्मदी में शामिल शहर की तमाम अन्जुमनो की ओर से नात पेश की गयी . जुलुस शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुआ .
हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर मनाया बारावफात का त्यौहार हर चेहरे पर दिखीं खुशियाँ

इस त्यौहार के मौके पर पूरे शहर में बिजली की भव्य सजावट पहले से ही कर दी गयी थी वहीँ नगर में जगह जगह पर जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया गया जिसमे फैजाबाद अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी दिखाई दी और हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी जुलुस में शामिल अन्जुमनो का स्वागत किया और जलपान कराया . वहीँ जुलुस के दौरान देशभक्ति का जज्बा हिलोरे लेता नज़र आया और तिरंगा लहराते हुए मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियाँ सबके बीच बांटी पूरे आयोजन के दौरान शहर में मेले जैसा माहौल रहा और जुलुस के कारण कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम होने की भी समस्या सामने आई लेकिन प्रशाशन द्वारा रूट डायवर्जन के जरिये जाम खुलवाया . बारावफात के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा गया शनिवार की सुबह पूर्व रात्री में भी भव्य आयोजन किये गए और पूरा शहर रौशनी से नहा उठा पूरी रत मुस्लिम समुदाय के लोग शहर की सड़कों पर चहलकदमी करते नज़र आये वहीँ शनिवार की सुबह तीन दर्जन से अधिक डीजे वाहनों के साथ जुलूसे मोहम्मदी का लंबा काफिला निकला .आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशाशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे और पूरी शिद्दत के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारावफात का त्यौहार मनाया और एक दुसरे के बीच खुशियाँ बांटी .