22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार की योजना : अब प्राइमरी स्कूलों के बच्चे पढेंगे इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ी योजना पर शुरू किया काम

2 min read
Google source verification
English medium education will be given to children in Primary school

फैजाबाद : यूपी के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने जिलों में प्राथमिक शिक्षा के सुधार के प्रयास शुरू कर दिए हैं ,इस प्रयास की कड़ी में फैजाबाद जिले के साठ प्राइमरी विद्यालय मॉडल विद्यालय बनाए जाएंगे जिनमें इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी. इसके लिए आज डायट कार्यालय में सहायक अध्यापक पदों के लिए साक्षात्कार शुरू हो गया है. प्रदेश की योगी सरकार जिलों में प्राथमिक शिक्षा की सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा को लेकर अब प्राइमरी विद्यालय के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करेंगे.मॉडल स्कूल के तहत जिले के साठ स्कूल इंग्लिश मीडियम के लिए चयनित किए गए हैं जिनके लिए आज सहायक अध्यापकों के लिए साक्षात्कार शुरू हो गया है. विद्यालयों में प्रिंसिपल के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है .

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बड़ी योजना पर शुरू किया काम

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के प्रयास के क्रम में शुक्रवार को डायट कार्यालय में 141 सहायक अध्यापकों ने साक्षात्कार दिया. जिले के मॉडल विद्यालय में 240 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है. 240 पदों के लिए 269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह 269 अभ्यर्थी वही हैं जो पहले से ही प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने का काम कर रहे हैं अंग्रेजी की अच्छी जानकारी रखने वाले महिला व पुरूष सहायक अध्यापकों की भर्ती की जा रही है. प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए प्रदेश सरकार का ये कदम सराहनीय माना जा रहा है . जाहिर तौर पर प्रदेश सरकार की इस योजना में ग्रामीण अंचलों और निर्धन परिवार के बच्चों को भी कान्वेंट स्कूल के बच्चों की तरह शिक्षा मिल सकेगी और वह समाज में बराबरी का हक़ पा सकेंगे . उम्मीद है कि बहुत जल्द यह योजना बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में सक्रीय रूप से काम करेगी .