15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप, भाई को बनाया बंधक

फिलहाल पुलिस ने अब एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रेप के अलावा बंधक बनाकर वसूली किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Mar 26, 2016

rape

rape

अम्बेडकरनगर.
अंबेडकरनगर में एसपी ऑफिस में तैनात लिपिक की बच्ची के साथ न केवल गैंगरेप हुआ, बल्कि भाई को बंधक बनाकर आरोपियों ने घरवालों से तीन लाख रुपए की वसूली भी कर ली। फिलहाल पुलिस ने अब एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रेप के अलावा बंधक बनाकर वसूली किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

मामला तीन महीना पुराना बताया जा रहा है। मीरानपुर अहिरना में किराये पर रहने वाले पुलिसकर्मी की पुत्री जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। जनवरी माह में वह सामान लेकर बस स्टेशन से वापस घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में मोहल्ले का ही रहने वाला कल्लू यादव जबरन उसे एक कमरे में लेकर चला गया। वहां उसने अपने चार साथियों के साथ रेप किया। इसके बाद धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो पिता की हत्या कर देंगे।

धमकी से डरी बालिका ने परिजनों को तो जानकारी दी लेकिन इज्जत के डर से उसे पुलिस तक नहीं लाया गया। इसी बीच होली के पूर्व कल्लू ने पुलिसकर्मी के 12 वर्षीय पुत्र को शाम पांच बजे बंधक बना लिया और तीन लाख रुपये मिलने के बाद रात 11 बजे रिहा किया। दो दिन पहले आरोपी बालिका के साथ फिर रेप का प्रयास किया। बार-बार की घटनाओं से त्रस्त होकर पुलिसकर्मी ने तहरीर दी। इसके बाद अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार बताया जाता है।

ये भी पढ़ें

image