19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस काम का एंटी रोमियो स्क्वायड जब मनचले की वजह से छात्रा को छोड़ना पड़े स्कूल

स्कूल जाते समय रोज़ छेड़ता है मनचला मजबूर होकर बदला स्कूल तो दे रहा है धमकियां

2 min read
Google source verification
Girl Student left school after being disturbed by indecent behavior

School Girl Se Chhed Chhad

फैजाबाद : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है इतना ही नहीं सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वायड बनाकर महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाली छेड़ छाड़ की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया | लेकिन ये तमाम कोशिशें किस काम की जब इन्हें अमली जामा न पहनाया जा सके और मासूम बच्चियों को स्कूल सिर्फ इसलिए छोड़ना पड़े कि रांह चलते उन्हें मनचले छेड़ें | एक ऐसा ही शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में जहां एक मनचले की हरकतों से तंग आकर एक छात्रा को स्कूल छोड़ना पड़ा | वहीँ अब भी छात्रा व उसका परिवार मनचले की दबंगई से भयभीत है। मनचला युवक छात्रा को स्कूल आते-जाते रास्ते में छेड़ता है। पिता ने मनचले के घर जाकर शिकायत की तो वह धमकी देने पर उतर आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीआईजी तक से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पीड़ित परिवार ने एसडीएम के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीँ किसी अनजाने खौफ के चलते छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया है |


स्कूल जाते समय रोज़ छेड़ता है मनचला मजबूर होकर बदला स्कूल तो दे रहा है धमकियां

पुलिसिया सख्ती और एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता पर सवाल उठाने वाले मामले में फैजाबाद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही के एक गांव की रहनी वाली छात्रा ने इसलिए स्कूल आना जान छोड़ दिया क्यूँ कि उसे दिनकरपुर का सुशील यादव नामक युवक रोज स्कूल आते- जाते छेड़ता था। आजिज होकर बेटी ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। छात्रा के पिता ने मनचले युवक के घर जाकर शिकायत की। इसके बाद युवक सुशील यादव छात्रा के पिता के घर फोन कर धमकी भी देने लगा। उसकी दबंगई बढ़ जाने पर छात्रा ने स्कूल ही जाना छोड़ दिया। भविष्य की चिंता में छात्रा ने दूसरे स्कूल में अपना प्रवेश करा लिया। छात्रा के स्कूल बदलने के बाद भी सुशील उसे रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है | पीड़ित छात्रा पहले जनसमाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पढ़ती थी वहीँ अब उसने दूसरे कालेज में दाखिला ले लिया है लेकिन स्कूल नहीं जा पा रही | पीड़ित छात्रा के पिता ने बीते 25 सितम्बर को ऑनलाइन डीआईजी से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है | मनचला युवक जब अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो अब पीडिता ने सोहावल के उपजिलाधिकारी के सामने पेश होकर मदद की गुहार लगाई है |