26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव में ईवीएम हैक होने के सवाल पर राज्यपाल राम नाईक ने दिया बड़ा बयान

राम मंदिर निर्माण पर कहा कि समझौते से रास्ता निकले तो बेहतर नहीं निकलेगा तो सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

2 min read
Google source verification
teachers election: governor Ram Naik name not found in voter list

teachers election: governor Ram Naik name not found in voter list

फैज़ाबाद . अयोध्या में चल रहे रामायण मेले के समापन और फैजाबाद के जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक द्वारा लिखी गयी एक किताब के विमोचन के मौके पर फैजाबाद पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ईवीएम और वीवीपैट पर विपक्षी दलों द्वारा जताई गयी आपत्तियों पर बड़ा बयान दिया है . राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मामला चुनाव आयोग में है और चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा . वहीँ पुराने मामलों का हवाला देते हुए कहा कि इससे पहले भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ईवीएम पर आपत्तियां आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने आपत्ति करने वाली राजनीतिक पार्टियों को खुली चुनौती दी थी कि वह आए और ईवीएम को हैक करके दिखाएं लेकिन कोई भी राजनैतिक दल या कोई भी आरोप लगाने वाला सामने नहीं आया. इस बार भी उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में आपत्ति आई है मामला चुनाव आयोग के पास है वह ही निर्णय करेगा .

राम मंदिर निर्माण पर कहा कि समझौते से रास्ता निकले तो बेहतर नहीं निकलेगा तो सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मामले पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा और उसी पत्थर से बनेगा जवाब देते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि किसी बड़े नेता के बयान पर टिप्पणी करना उनके संवैधानिक पद के खिलाफ है लेकिन सर्वोच्च न्यायालय भी कह चुका है कि दोनों समुदाय आपस में बैठकर बातचीत से मामले का हल निकाले फिर भी हल नहीं निकलता है तो सुप्रीम कोर्ट खुद फैसला करेगा। राज्यपाल राम नाईक आज फैजाबाद के जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक के पुस्तक पारस बेला का विमोचन करने फैजाबाद के अवध विश्वविद्यालय पहुचे थे।इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने अयोध्या पहुंचकर राम कथा पार्क आयोजित 36वें रामायण मेले का समापन भी किया.