16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का उल्लास : हरियाली तीज पर थिरक उठा मन मयूर आस्था और उल्लास का अनोखा संगम

एक तरफ हांथों में मेहँदी लगाए महिलाओं ने गाई कजरी तो दूसरी तरफ भगवान शिव और माँ पार्वती की आराधना के लिए मंदिरों में रही कतार

2 min read
Google source verification
Hariyali teej Celebrated On sawan Month In faizabad

Hariyali Teej

फैजाबाद : सावन के मनोहारी महीने में धार्मिक नगरी अयोध्या और जुड़वा शहर फैजाबाद में उत्सव जैसा माहौल है ,जहां एक तरफ राम नगरी अयोध्या के अधिकांश मंदिरों में झूले डालकर युगल सरकार भगवान को झूला झुलाया जा रहा है और कजरी गीतों के जरिए अपने आराध्य को रिझाने की कोशिश की जा रही है . वही श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरियाली तीज का उत्सव महिलाओं ने बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया है . इस मौके पर अयोध्या फैजाबाद शहर में जगह-जगह पर परंपरागत रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है . जिसमें महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर श्रृंगार कर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर रही हैं और आज के इस विशेष दिन को बेहद खास तरीके से मना रही है . भले ही आज के बदलते सामाजिक परिवेश में गांव की वह झलक नहीं दिखती जहां सावन के महीने में महिलाएं बागों में झूले डालकर झूला झूलते हैं और कजरी गीत गाती है . लेकिन फिर भी उस परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए तमाम सामाजिक संस्थाएं आज भी इस तरह के पर्व त्योहार पर विविध प्रकार के आयोजन करते हैं .

एक तरफ हांथों में मेहँदी लगाए महिलाओं ने गई कजरी तो दूसरी तरफ भगवान शिव और माँ पार्वती की आराधना के लिए मंदिरों में रही कतार

इसी प्रकार का कार्यक्रम फैजाबाद में भी खत्री समाज द्वारा आयोजित किया गया . जिसमें हरियाली तीज उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ . बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर और हरे वस्त्र पहनकर गीत संगीत नृत्य के बीच इस विशेष उत्सव को मनाया . पौराणिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज का व्रत और पूजन मनाने की परंपरा भगवान शिव और उनकी अर्धांगिनी पार्वती से जुड़ी हुई है . माता पार्वती ने कड़ी तपस्या के बाद भगवान शिव को पाया था और माता पार्वती की कड़ी तपस्या के फलस्वरूप भगवान शिव ने उन्हें वरदान दिया था कि वह मनचाहा वर प्राप्त कर सकती हैं और भगवान शिव की कृपा से उन्हें अचल सुहाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ . तब से यह मान्यता है कि हरियाली तीज पर जो भी महिला व्रत और पूजन करेगी उसका अचल सुहाग बना रहेगा . इसी मान्यता के चलते हरियाली तीज के अवसर पर शहर के शिव मंदिरों में जहां कतारबद्ध होकर महिलाएं पूजन-अर्चन कर रही है . वही हरी साड़ी पहनकर सावन के गीतों पर थिरकते हुए इस विशेष उत्सव मनाया जा रहा है .