21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : मार्निंग वाक पर निकला पति हुआ लापता ढूँढने निकली पत्नी भी गायब

फैजाबाद में सामने आया चौंका देने वाला मामला पुलिस अभी तक नही लगा पाई कोई सुराग

2 min read
Google source verification
Husband wife disappeared under suspicious circumstances

बड़ी खबर : मार्निंग वाक पर निकला पति हुआ लापता ढूँढने निकली पत्नी भी गायब

फैजाबाद : शहर के अंजनीपुरम कालोनी के रहने वाले पति पत्नी के लापता होने का मामला सामने आया है | बेहद सनसनीखेज़ तरीके से पहले तो मार्निंग वाक् पर निकला पति अचानक लापता हो गया और उसके बाद पति को ढूँढने निकली पत्नी भी गायब हो गयी | लापता पति पत्नी की पहचान अनुपम कुमार (35) पुत्र राम ललित निषाद और उनकी पत्नी पूजा कश्यप के रूप में हुई है | जो कि दो सप्ताह से गायब हैं | वहीँ पति-पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जबकि परिजन काफी परेशान हैं और गायब पति-पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।.अभी तक पति पत्नी के बारे में कोई खबर नही मिल पायी है |

फैजाबाद में सामने आया चौंका देने वाला मामला पुलिस अभी तक नही लगा पाई कोई सुराग

बेहद चौकाने वाली इस घटना में लापता पति पत्नी के परिवार जानो ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ बीते 30 अक्टूबर को अनुपम सुबह साढे़ छह बजे घर से मार्निग वॉक के लिए निकला था लेकिन पूरा दिन बीत जाने पर भी वह देर शाम तक वह घर नहीं लौट। जिसकी बड़े भाई चंद्रशेखर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। वहीं दूसरी ओर लापता अनुपम की पत्नी पूजा कश्यप भी 31 अक्तूबर को लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी पूजा के भाई गोरखपुर जिले के सरदारनगर सरैया निवासी नवीन कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई है। नवीन के भाई के मुताबिक उसके बहनोई शास्त्रीनगर कंधारी बाजार मे किराए के मकान में रहते थे। जो कहीं गायब हो गई। तहरीर के मुताबिक बहनोई को खोजने के लिए पूजा निकली और न तो मायके पहुंची और न हीं ससुराल। पूजा का मोबाइल नंबर भी बंद है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है, लेकिन पति-पत्नी के लापता हुए दो सप्ताह हो गए हैं लेकिन पति पत्नी का कोई पता नहीं चला है |