
फैजाबाद . अब पहले की तरह दूकानदार मनचाहे दिन बाज़ार बंदी नहीं कर सकेंगे फैजाबाद जिला प्रशाशन ने पूरे जनपद में अलग अलग स्थानों पर लगने वाली बड़ी बाज़ारों के साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित कर दिया है . जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बतााया कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के अन्तर्गत वर्ष 2018 के लिये जनपद फैजाबाद में नगर निगम/टाउन एरिया/अधिसूचित बाजारो में अधिनियम कें अन्तर्गत स्थलो में स्थिति दुकानो/वाणिज्य अधिष्ठानो के साप्ताहिक बन्दी हेतु फैजाबाद नगर की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान (आटो मोबाइल्स, डीलर्स, प्रेस, बीज एवं कैसेट की दुकानो को छोड़कर) साप्ताहिक बन्दी बृहस्पतिवार को होगी .जिला प्रशाशन के निर्देशों के पालन के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है .
अयोध्या सहित जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों में होगी साप्ताहिक बंदी
नगर के अन्तर्गत आटो, मोबाइल्स, डीलर्स, प्रेस, बीज एवं वीडियो कैसेट की समस्त दुकानो के साप्ताहिक बन्दी रविवार तथा अयोध्या, मयाबाजार, डयोढीबाजार व मिल्कीपुर की साप्ताहिक बन्दी बुद्धवार, बीकापुर व सोहावल की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, भदरसा, रूदौली, पूराबाजार व चौरे बाज़ार की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार, गोसाईगंज व दर्शननगर की साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार तथा मसौधा व कुमारगंज की साप्ताहिक बन्दी सोमवार होगी.बताते चलें की पूरे जनपद में अलग अलग इलाकों में लगभग दर्जन भर से अधिक बड़ी बाजारें लगती हैं जिसमे खरीददारी करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता आती है . ये बाजारें ज्यादातर इन इलाकों में लगती हैं जहां रिहायशी आबादी भी होती है ऐसे में भीड़ के दबाव के चलते असुविधा भी लोगों को होती है . वहीँ अक्सर ऐसा भी होता है कि साप्ताहिक बंदी के नाम पर बाज़ार के अलग अलग दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकाने बंद रखते हैं जिस से आम जन मानस को असुविधा भी होती है इसी असुविधा से बचने के लिए जिला प्रशाशन ने जनपद के सभी क्षेत्रों में लगने वाली बाज़ारों में सापताहिक बंदी का दिन निर्धारित कर दिया है .
Published on:
04 Jan 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
