
राम मंदिर के समर्थन में अब किन्नर समाज भी करेगा आंदोलन
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण को लेकर अब किन्नर समाज के लोग भी सामने आ गए है। आज सुबह उतर प्रदेश के कई जिलों से लगभग 2 दर्जन किन्नर आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास के समर्थन में अयोध्या पहुंचे, जहां राम शिला की पूजा कर अनशन पर बैठे संत का भी आरती किया।
मंदिर के समर्थन में किन्नर समाज के लोग पहुंचे अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या की तपस्या छावनी के महंत परमहंस दास 1 अक्टूबर से आमरण अनशन को शुरू किया जिसके बाद समाज के विभिन्न प्रकार के वर्गों के लोग हिंदूवादी संगठन, मुस्लिम संगठन के लोग समर्थन देने के लिए लगातार अयोध्या पहुँच रहे हैं। वहीं अब इस संबंध समर्थन के दौर में देश के किन्नर समाज की सामने आ गए है। वह किन्नर समाज का भी दावा है भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए किन्नर समाज देशव्यापी आंदोलन कर और देश के हर गांव तक किन्नर समाज राम मंदिर की मांग को लेकर पहुंचेगा,
देश के गाँव गाँव तक जायेंगे किन्नर समाज
किन्नर गुलशन बिंदु ने कहा कि आज अयोध्या के महंत परमहंस दास के समर्थन में पूरे उत्तर प्रदेश से लोग आए हैं मोदी और योगी के साथ जो कोई भी पार्टी है सभी राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति न करें और जल्दी राम मंदिर बने राम मंदिर नहीं बना तो मोदी सरकार दुबारा नहीं आ सकती किन्नर समाज के लोग भी राम मंदिर का इंतजार वर्षों से कर रहे हैं हम मोदी और योगी से झोली फैलाकर मांग रही हूं कि राम मंदिर जल्द शुरू कर दें अगर राम मंदिर नहीं बना तो किन्नर समाज अपनी जान देने पर भी पीछे नहीं होंगे विश्व में आज 50 लाख किन्नर है हम सभी देश के गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर चंदा इकट्ठा कर राम मंदिर के लिए कार्य करेंगे।
पीएम मोदी आये अयोध्या
अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अयोध्या कर रामलला का दर्शन नहीं करेंगे तो अब हम अपना प्राण त्याग करने के लिए तैयार हैं आज हमें देश के सभी वर्गों के साथ सभी संत व प्रवीण तोगड़िया और शिवसेना का भी समर्थन मिल चुका है इसके साथ ही आज देश के किन्नर समाज के लोग भी हमारे समर्थन में आए हुए हैं ,आज मोदी पूरी दुनिया में पहुंच रहे हैं एक बार अयोध्या में भी राम लला का दर्शन करने पहुंचे और लोगों को एक पुख्ता आश्वासन दे कि कब तक रामलला का मंदिर निर्माण हो सकेगा 100 करोड़ जनता राम मंदिर की आस में है इसी आश में अभी तक हमारी कई पीढ़ियां मर चुकी हैं आखिर कब तक लो मरते रहेंगे मोदी अयोध्या आये यही हमारी मांग है।
Updated on:
05 Oct 2018 11:08 pm
Published on:
05 Oct 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
